advertisement
दिल्ली में अपने प्रदूषण के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली यमुना नदी (Yamuna Flood) अब अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इसकी लहरें लोगों के लिए रातों रात मुसीबत बनकर आई और घर बार छोड़कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी.
अब लोगों की आंखों में आंसू है, बच्चों की किताबें घरों में हैं, और पानी कब उतरेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं. क्विंट हिंदी की टीम हालात का जायजा लेने ग्राउंड पर गई. हमने ग्राउंड पर जो देखा वो आपको दिखा रहे हैं.
बाढ़ ने हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. लोग राहत शिविरों में रहे हैं. कहीं स्कूल तो कहीं धार्मिक स्थलों को ही राहत कैंप में तब्दील कर दिया गया है. लोगों के घर डूबे हुए देखने के बाद हम बदरपुर विधानसभा में जैतपुर इलाके के एक राहत कैंप में गए. यहां लोग घंटों से बिना खाना पानी पीए बैठे थे. बच्चों के चेहरों पर मायूसी थी.
NDRF की टीमें लोगों को निकालने मेंं लगी हैं. NDRF के इंस्पेक्टर विक्की ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि हमारी 3 बोट तैनात हैं और कुल 24 लोग राहत बचाव के काम में जुटे हैं. हर घर में जाकर देखा जा रहा है कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है.
जैतपुर वॉर्ड के पार्षद श्रीचंद वोहरा और विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी से भी हमने बात की. लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर इंतजाम जरूर किए गए हैं, लेकिन फिर भी लोगों की कई तरह की शिकायतें हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)