advertisement
वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा
देशभर में प्रवासी मजदूरों के लये श्रमिक ट्रेंस जरूर शुरू हो गई हैं, लेकिन अब अभी कई प्रवासी मजदूर देश के कई इलाकों में फंसे हुए हैं, उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि 'उन्हें घर पहुंचना हैं'
बेंगलुरु लॉकडाउन के बाद कई मजदूरों ने पैदल ही घर जाने का फैसला किया, तो कई मजदूरों ने ट्रेंन शुरू होने का इंतजार किया. लेकिन जो मजदूर ट्रेन के इंतजार में रुके हैं उन्हें ट्रेन के टिकट लेने की प्रक्रिया की जानकारी के आभाव के चलते काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
सेवा सिंधु ऐप पर रजिस्टर करने के बाद भी प्रवासी मजदूर हफ्तों से कोई कॉल या मैसेज नहीं मिला है. प्रवासी मजदूर पुलिस स्टेशनों पर लाइन लगा कर खड़े हैं और उन्हें पुलिस से सिर्फ यही सुनने को मिलता है कि जब तक उन्हें सेवा सिंधु ऐप से कोई मैसेज या कॉल नहीं आ जाता तब तक वो पुलिस स्टेशन न आएं.
फोन कॉल या मैसेज के इंतजार में बैठे प्रवासी मजदूर अब थक चुके हैं, कई मजदूरों का कहना है कि उन्हें प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिल रहा है, अगर उनके पास कोई रास्ता नहीं बचता है तो उन्हें मजबूरन पैदल ही घर निकलना होगा.
बेंगलुरु में समाज सेवकों का कहना है कि हजारों की संख्या में मजदूर BBMP शेल्टर में आ रहे हैं, जैसे मंफो कंवेंशन सेंटर और टेनिस पवेलियन में जहां BBMP मजदूरों को रहने के लिए जगह और खाना, बिजली आदि दे रहा है.
मरथाहल्ली पुलिस स्टेशन के पुलिस अफसर का कहना है कि जो लोग पुलिस स्टेशन के बाहर ही सो रहे हैं और जो अपने परिवार के साथ यहां हैं उनका काफी ध्यान रखा जा रहा है साथ ही उनके रहने की व्यवस्था भी की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)