advertisement
यह डॉक्यूमेंट्री द क्विंट टीम की कई महीनों की कड़ी मेहनत है, जो उन कहानियों की खोज करने के लिए समर्पित है, जिन्हें विरासती मीडिया नहीं चाहता. हमारी विशेष परियोजनाओं में न केवल समय की आवश्यकता होती है, बल्कि महत्वपूर्ण संसाधनों की भी आवश्यकता होती है. आप हमारी पत्रकारिता का समर्थन करके हमारे प्रयासों को जारी रखने में हमारी मदद कर सकते हैं. हमारे अभियान पृष्ठ पर जाएं और अभी योगदान दें.
आपको धन्यवाद,
अस्मिता नंदी
एक समय की बात है, वाराणसी के पास इस सुदूर बस्ती के मुसहर समुदाय के लोग (सबसे हाशिए पर रहने वाले दलित समूहों में से एक) ऊंची जाति के पुरुषों के सामने एक खटिया पर बैठने के लिए कांपते थे. आज गांव में उसी समुदाय के एक व्यक्ति ने सामान्य सीट से एक ठाकुर उम्मीदवार के खिलाफ पंचायत चुनाव लड़ा.
गंगा अकेली नहीं हैं जो जातिगत भेदभाव की सदियों पुरानी बाधाओं को तोड़ रही हैं और सम्मान के लिए लड़ रही हैं. हमें उनके जैसे कई दलित पूर्वी उत्तर प्रदेश में मिले जो प्रतिनिधित्व और आकांक्षाओं के लिए अपने अधिकारों का दावा कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक, चित्रकूट में एक युवा वकील मीरा भारती का लक्ष्य नई दिल्ली में संसद में बैठना है.
बाल विवाह और रोज़मर्रा के जातिगत भेदभाव से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने के बाद, वह अब अपने गांव रखमा बुजुर्ग की कई युवतियों के लिए एक प्रेरणा है.
आजमगढ़ के पलिया गांव में कुछ मील दूर, कुछ और बहादुर महिलाएं हैं, जिन्होंने जुलाई 2021 में एक अलग हाथापाई को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कथित तौर पर उनके घरों को ध्वस्त करने के बाद उन पर हमला करने का साहस किया.
न्याय के लिए लड़ना हो या भविष्य का सपना देखना, जातिगत पूर्वाग्रहों से मुक्त, उत्तर प्रदेश में दलित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी आशाओं पर जोर दे रहे हैं.
पवन चौधरी वाराणसी के डोम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिन्हें परंपरागत रूप से श्मशान श्रमिकों के रूप में काम करने के लिए जाना जाता है. पवन ने भी अपना बचपन श्मशान घाटों पर बिताया है, लेकिन अब वह चाहते हैं कि उसका बेटा और बेटी शिक्षित हो और एक "सम्मानजनक भविष्य" का सपना देखें.
वाराणसी के घाटों से थोड़ी दूर शिवरामपुर नामक एक गाँव है जहाँ एक दलित सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अपने समुदाय के बच्चों के लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर के नाम पर एक स्कूल बनाया गया था.
एक स्वास्थ्य और शिक्षा कार्यकर्ता शोभ नाथ कहते हैं , "मेरा स्कूल ऊँची जातियों के गाँव के पास हुआ करता था. अक्सर जब मैं स्कूल के रास्ते में होता, तो ठाकुर समुदाय के सदस्य मुझे अपमानित करते, मुझे रोकते और मुझे अपने खेतों में काम करने के लिए कहते. लेकिन मैं मना भी नहीं कर सकता था क्योंकि वो मुझे पीटेते. मैं नहीं चाहता था कि हमारी आने वाली पीढ़ियां इस तरह के भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करें. इसलिए मेरे दोस्त, जो कभी पंचायत चुनाव जीत चुके थे, और मैंने यहां वंचितों के लिए एक स्कूल बनाया".
तो, कहानी की जड़ पूर्वी यूपी में है, तैयारी जोरों पर है. राजनीतिक नेतृत्व के लिए हो या शिक्षा की इच्छा के लिए. कई दलित अपमान के आगे झुकने से इनकार कर रहे हैं, और राजनीति में हिस्सा लेने की मांग कर रहे हैं.
हिंदी लिपि और कथन: शादाब मोइज़ी
कैमरा: शिव कुमार मौर्य और अस्मिता नंदी
वीडियो संपादक: प्रशांत चौहान और विवेक गुप्ता
कॉपी एडिटर: तेजस हरद और पद्मश्री पांडे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)