Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक पोस्ट, ‘कृष्ण’ पर कमेंट: जानिए DU कॉलेज में क्यों मचा बवाल?

फेसबुक पोस्ट, ‘कृष्ण’ पर कमेंट: जानिए DU कॉलेज में क्यों मचा बवाल?

दयाल सिंह कॉलेज में भगवान श्रीकृष्ण पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल

कबीर उपमन्यु
न्यूज वीडियो
Updated:
दयाल सिंह कॉलेज में प्रोफेसर के खिलाफ ABVP ने किया प्रदर्शन  
i
दयाल सिंह कॉलेज में प्रोफेसर के खिलाफ ABVP ने किया प्रदर्शन  
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एक फेसबुक पोस्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज के एक प्रोफेसर और एक छात्र के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का समर्थन करने वाले छात्रों की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है.

ये सब 24 सितंबर को शुरू हुआ, जब हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर राजीव कुंवर, ने 'पेट्रियार्की एंड विमन रेजिस्टेन्स इन इंडिया: ए हिस्टोरिकल इंक्वायरी (भारत में पितृसत्ता और महिला प्रतिरोध)' पर एक सत्र में बात की, जिसका आयोजन दयाल सिंह मजीठिया स्टडी सर्कल की ओर से किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेक्चर अच्छे से पूरा हुआ. लेक्चर के बारे में एक छात्र मयंक ने फेसबुक पोस्ट शेयर की. इस पर बवाल शुरू हुआ. पोस्ट के थोड़े ही देर बाद एक छात्र ने कमेंट किया कि “ये तो वही प्रोफेसर है जो भगवान कृष्ण को एक काल्पनिक पात्र मानते हैं. ऐसे प्रोफेसर का बहिष्कार करना चाहिए.” कमेंट में कुछ लोगों ने कृष्ण पर महिलाओं को 'हैरैस' करने का आरोप लगाया, जिससे ये बहस तीखी हो गई.

प्रोफेसर राजीव कुमार कुंवर का कहना है कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है और धमकियां भी दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को हिंदी डिपार्टमेंट के कुछ छात्रों के साथ भी मारपीट की गई. उनका दावा है कि क्योंकि वे लेफ्ट रुझान वाले डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट से जुड़े हैं इसलिए उन्हें ‘राजनीतिक बदले की भावना’ के तहत निशाना बनाया जा रहा है,

इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दी है.

ऐसा ही आरोप मयंक ने भी लगाया है. वो लेफ्ट छात्र संघ (एसएफआई) से जुड़े हैं. उनका कहना है कि इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. कॉलेज में उनकी तस्वीर लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े लोग उन्हें ‘बदनाम’ कर रहे हैं.

लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं कि मैंने देवी-देवता के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जबकि ये सच नही हैं.
मयंक

वहीं ABVP का कहना है कि वामपंथी विचारधारा से जुड़े दयाल सिंह कॉलेज के हिंदी विभाग के एक प्रोफेसर, छात्रों का भारतीयता के विचार के खिलाफ ब्रेन वाश कर रहे हैं. इसी के साथ ABVP ने प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग प्रशासन से की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Oct 2019,04:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT