advertisement
लोकसभा के नतीजों ने सबको चौंका दिया. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की भारी जीत हुई है. NDA को कुल 353 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें से 303 सीटें बीजेपी के खाते में हैं. बात करें विपक्ष की तो UPA गठबंधन को कुल 92 सीटें मिली हैं. जिसमें से कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिली है. 97 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में गई हैं.
वरिष्ठ पत्रकार टीसीए श्रीनिवास राघवन कर रहे हैं नतीजों का विश्लेषण जिसमें वो बता रहे हैं कि कांग्रेस से इस चुनाव में कहा चूक हुई साथ ही पीएम पर जनता ने दोबारा भरोसा जताया, इसकी बड़ी वजह क्या है?
टीसीए के मुताबिक, मोदी की जीत में छोटी चीज और बड़ी चीज दोनों ने मदद की. छोटी चीज में अगर देखें तो जनधन योजना, उज्ज्वला योजना और बड़ी चीज में पाकिस्तान को सबक सिखाना जैसी चीजें शामिल हैं. इस हिसाब से विपक्ष की गलती और मोदी जी की अपनी रणनीति की वजह से NDA इतने मार्जिन से जीती है.
वीडियो में देखिए पूरा विश्लेषण.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)