Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चरम पर पहुंची बेरोजगारी,पर इंदिरा गांधी से ये सीख सकते हैं PM मोदी

चरम पर पहुंची बेरोजगारी,पर इंदिरा गांधी से ये सीख सकते हैं PM मोदी

आज आंकड़े गंभीर रोजगार संकट का संकेत दे रहे हैं

मयंक मिश्रा
न्यूज वीडियो
Updated:
चरम पर पहुंची बेरोजगारी पर इंदिरा गांधी से ये सीख सकते हैं PM मोदी
i
चरम पर पहुंची बेरोजगारी पर इंदिरा गांधी से ये सीख सकते हैं PM मोदी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

1973-74 में देश गंभीर रोजगार संकट में फंसा था. ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर 6.8 पर्सेंट तक जा पहुंची थी. शहरों में तो यह 8 पर्सेंट के खतरनाक स्तर तक चली गई थी. तब देश में इंदिरा गांधी की सरकार थी. 1973-74 के आर्थिक सर्वे में उसने ऊंची बेरोजगारी दर पर लिखा था:

‘एंप्लॉयमेंट एक्सचेंजों के लाइव रजिस्टर्स के मुताबिक नौकरी ढूंढने वालों की संख्या जून 1972 के अंत तक 56.88 लाख थी, जो जून 1973 में 75.96 लाख हो गई थी. यह साल भर में 33.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी है. पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या जून 1973 तक के एक साल में 26.11 लाख से बढ़कर 35.29 लाख हो गई (यह 35 पर्सेंट की बढ़ोतरी है). शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में इस बीच 9 लाख की बढ़ोतरी हुई. इनमें पश्चिम बंगाल में 2.4 लाख, बिहार में 1.9 लाख और यूपी व महाराष्ट्र में हरेक में 1 लाख की बढ़ोतरी हुई.’

सर्वे में यह भी लिखा गया था, ‘आर्थिक विकास से पर्याप्त संख्या में रोजगार के मौके नहीं बन रहे, जो हमारी सबसे बड़ी चिंता है. पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या इस साल तेजी से बढ़ी है. इसका हमें खासतौर पर अफसोस है क्योंकि उनकी शिक्षा पर जो पैसा खर्च किया गया है, यह उसकी भी बर्बादी है.’

सर्वे को पढ़कर लगता है कि सरकार रोजगार संकट पर माफी मांग रही है. बेरोजगारी बढ़ने के कारण भी छिपे हुए नहीं थे. लगातार दो साल तक मॉनसूनी बारिश सामान्य से कम हुई थी, जिससे कृषि क्षेत्र की पैदावार घट गई थी. 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के कारण सरकारी खजाना खाली हो गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कुछ हफ्तों में 3 डॉलर से 12 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी. इससे विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज भी आंकड़े गंभीर रोजगार संकट का संकेत दे रहे हैं, लेकिन सरकार इसे मानने तक को तैयार नहीं

यह तो तब की बात थी. आज पर आते हैं. मोदी सरकार के अपने नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) सहित कई रिपोर्ट्स से देश में आज गंभीर रोजगार संकट के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन केंद्र इसे मानने तक को तैयार नहीं. 1973-74 के मुकाबले आज आर्थिक हालात कहीं ज्यादा बेहतर हैं. अनाज की रिकॉर्ड पैदावार, बढ़ते विदेशी मुद्रा भंडार, हेल्दी टैक्स कलेक्शन, सस्ते कच्चे तेल और भारत व वैश्विक अर्थव्यवस्था की अच्छी ग्रोथ के बीच देश गंभीर रोजगार संकट में फंसा है.

इस पर देश के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने हाल में न्यूयॉर्क टाइम्स में ‘इंडिया कैन हाइड अनएंप्लॉयमेंट, बट नॉट द ट्रुथ’ यानी ‘भारत बेरोजगारी छिपा सकता है, लेकिन सच नहीं’ शीर्षक से लेख लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है,‘मोदी सरकार की आर्थिक नीति में कुछ बड़े कारोबारी समूहों पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया गया और छोटी कंपनियों, ट्रेडर, कृषि क्षेत्र और मजदूरों की अनदेखी हुई. इसके नतीजे अब दिख रहे हैं.’

बसु ने रोजगार संकट पर कई आंकड़े पेश किए हैं. एनएसएसओ की लीक हुई रिपोर्ट से यह बात सामने आई थी कि देश में बेरोजगारी दर 6.1 पर्सेंट के साथ 45 साल में सबसे अधिक हो गई है. सरकार ने इस रिपोर्ट को ही दफन कर दिया.

बसु ने अपने लेख में सीएमआईई की रिपोर्ट का भी हवाला दिया है, जिसमें देश में दिसंबर 2018 में बेरोजगारी दर 7.38 पर्सेंट पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सस्टेनेबल एंप्लॉयमेंट ने ‘स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया 2018’ यानी ‘भारत में रोजगार की स्थिति 2018’ नाम से व्यापक शोध किया था. बसु ने इसके हवाले से बताया है कि देश के युवाओं में बेरोजगारी की दर 16 पर्सेंट है.

तीन-पांच करके रोजगार बढ़ने के किए जा रहे हैं दावे

इन रिपोर्ट पर सरकार की प्रतिक्रिया पर आपको हंसी आएगी. 7 फरवरी को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई आंकड़ों का जिक्र कर संकेत दिया कि उनके राज में रोजगार के मौके तेजी से बढ़े हैं. उनमें से कुछ आंकड़े आप भी देखिए:

  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) से आज 1.2 करोड़ लोग जुड़े हैं, जिनकी संख्या मार्च 2014 में 65 लाख थी. क्या इस आंकड़े से पता चलता है कि 60 लाख रोजगार के मौके बढ़े? लेकिन एनपीएस कब से रोजगार का पैमाना बन गई? यह तो निवेश और रिटायरमेंट बचत योजना है. क्या निवेश करना और रोजगार मिलना एक ही बात है?
  • द टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से बताया कि मई 2014 में उनके देश की कमान संभालने के बाद से 36 लाख कमर्शियल और 1.5 करोड़ पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई है, जो रोजगार बढ़ने का पैमाना है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक 2012-13 में करीब 8 लाख कमर्शियल गाड़ियां बिकी थीं. इसे हम 2017-18 में ही पार कर पाए. तो क्या यह मान लिया जाए कि मोदी राज के पहले तीन साल में कम रोजगार पैदा हुए?पैसेंजर व्हीकल्स के मामले में भी 2012-13 से अधिक बिक्री 2015-16 में जाकर हो पाई.
  • प्रधानमंत्री ने रोजगार में बढ़ोतरी के दावे को सही साबित करने के लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के आंकड़े भी पेश किए. इसे पहले भी कई बार इस आंकड़े को रौजगार के मौके से सीधे जोड़ने पर जानकार लिख चुके हैं. ईपीएफओ के आंकड़ों से क्यों रोजगार बढ़ने की सही तस्वीर का पता नहीं चलता, आइए एक बार फिर से इसे समझते हैं. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कानून कहता है कि जब किसी इकाई में 20 या उससे अधिक कर्मचारी होंगे, तभी उसे ईपीएफओ के तहत लाया जाएगा. अगर किसी कंपनी में 19 लोग काम करते हैं और वह एक अतिरिक्त इंसान को काम पर रखता है तो उसे ईपीएफओ के तहत रजिस्टर किया जाएगा. अगर इसे पैमाना बनाएंगे तो एक के बजाय आपको 20 नए रोजगार दिखाने पड़ेंगे, जो गलत है.’ बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितंबर 2017 और जुलाई 2018 के बीच 62 लाख लोग ईपीएफओ से जुड़े. इनमें से 15 लाख ईपीएफ से बाहर निकल गए क्योंकि वे नई नौकरी के साथ वापस इससे जुड़ते.’ फिर ईपीएफओ को रोजगार का सही पैमाना कैसे माना जा सकता है!

प्राइम मिनिस्‍टर सर, इन आंकड़ों से रोजगार बढ़ने का दावा करके आप उन लोगों का अपमान कर रहे हैं, जो अच्छी नौकरी पाने की योग्यता रखते हैं. चार दशक पहले इंदिरा गांधी (वह भी आपकी तरह बहुत मजबूत नेता थीं) ने रोजगार पर अपनी सरकार की विफलता को स्वीकार किया था. कम से कम आप भी इतना तो कर ही सकते हैं.

आखिर, किसी समस्या की पहचान के बाद ही उससे निपटने की शुरुआत होती है. जब आंकड़े चीख-चीखकर रोजगार संकट की मुनादी कर रहे हों, तो आप कब तक इस सच को झुठलाते रहेंगे.

इस आर्टिकल को English में पढ़ने के लिए क्‍ल‍िक करें

What Modi Can Learn from Indira Gandhi on How to Report Jobs Data

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2019,05:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT