advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी
‘मोदी सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया, सिर्फ झूठ बोला है. गुजरात का GIFT (Gujarat International Financial Tech) सिटी प्रोजेक्ट इसका सबसे बड़ा सबूत है’. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने क्विंट के खास शो राजपथ में संजय पुगलिया से बातचीत के दौरान ये कहा. पित्रोदा ने कहा कि GIFT सिटी में निवेश के जो दावे किए गए थे वो खोखले साबित हुए.
पित्रोदा ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि- जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब GIFT सिटी की बात होती थी, 5 हजार करोड़-50 हजार करोड़ के MoU साइन हुए, सब झूठ था. ये लोगों को बताया क्यों नहीं गया कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता गुजरात की GIFT सिटी है?
पित्रोदा ने देश की अर्थव्यवस्था से लेकर आम चुनाव और आने वाली सरकार जैसे तमाम मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को लेकर पित्रोदा ने कहा कि पिछले 5 सालों से देश में फैलाया जा रहा है कि देश में मोदी के अलावा कोई और नहीं है जो देश चला पाए, लेकिन ऐसा नहीं है, देश में मोदी से हजार गुना ज्यादा अच्छे लोग मौजूद हैं.
बीजेपी के प्रचार को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि ‘बीजेपी प्रमोशन में ज्यादा पैसा लगाती है, जनता का पैसा लगाना नैतिक आधार पर सही नहीं है’-
कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (NYAY) पर सैम पित्रोदा का कहना है कि शहर में भले ही इसकी चर्चा ना हो लेकिन गांव-देहात में NYAY की जानकारी सब लोगों को है. उन्हें हिंदू-मुस्लिम की बहस नहीं, काम चाहिए. छोटे व्यापारी नोटबंदी और जीएसटी से परेशान हैं. छात्र इस बात से नाराज हैं कि उनकी स्कॉलरशिप बंद हो गई.
पित्रोदा के मुताबिक देश को कोर गवर्नेंस, रोजगार और अभिव्यक्ति की आजादी चाहिए. हाल ही में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को खुली बहस की चुनौती दी थी. इस सिलसिले में चुटकी लेते हुए पित्रोदा ने कहा कि अगर मोदी राहुल से बहस नहीं करना चाहते तो मुझसे कर लें, मैं तो गुजराती में भी कर लूंगा.
4 मई के प्रतापगढ़ रैली में पीएम मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर सैम पित्रोदा ने कहा है कि उन्हें इस बात से काफी दुख हुआ है. अगर बीजेपी या पीएम मोदी उनकी आलोचना करते या उन पर कोई कमेंट करते तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री पर कमेंट करना जो अब इस दुनिया में नहीं है इससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा है और उन्होंने इसे निंदनीय बताया.
अगली सरकार के गठन पर सैम पित्रोदा ने अहम बात कही. उन्होंने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टियों के बीच बातचीत जारी है. उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन की सरकार बनने की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन बने, इसपर आसानी से सहमति बन जाएगी. उनका कहना है कि ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू, अरविंद केजरीवाल सभी की सोच देश को लेकर है और सभी की सोच एक ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)