Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exit Polls के 7 सरप्राइज, दिल्ली-यूपी-बंगाल से लेकर दक्षिण भारत तक

Exit Polls के 7 सरप्राइज, दिल्ली-यूपी-बंगाल से लेकर दक्षिण भारत तक

फिर एक बार मोदी सरकार... ये हम नहीं, एग्जिट पोल्स कह रहे हैं!

ईश्वर रंजना
न्यूज वीडियो
Published:
Exit Polls के 7 सरप्राइज, दिल्ली-यूपी-बंगाल से लेकर दक्षिण भारत तक
i
Exit Polls के 7 सरप्राइज, दिल्ली-यूपी-बंगाल से लेकर दक्षिण भारत तक
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद

फिर एक बार मोदी सरकार, और साथ में जीत धुआंधार.....क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है - ये हम नहीं, एग्जिट पोल्स कह रहे हैं!

AAP का सूपड़ा साफ, DMK की वापसी और बीजेपी का 'ए बार बांग्ला' - सरप्राइज, सरप्राइज, सरप्राइज! लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सरप्राइज से भरे हुए हैं! क्विंट ने 6 एग्जिट पोल्स का analysis किया. इसमें न्यूज चैनल- टाइम्स नाउ-VMR, इंडिया टुडे-एक्सिस, एबीपी-नीलसन, न्यूज 18 IPSOS, न्यूज 24 चाणक्य और सीवोटर शामिल हैं. इन सभी ने बीजेपी और एनडीए के लिए बहुमत की भविष्यवाणी की है. लेकिन एग्जिट पोल्स में इससे भी बड़े सरप्राइज हैं. तो आइए उन सभी को एक-एक करके आपके लिए पेश करते हैं!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1. यूपी में नहीं चलेगी 'प्रियंका की आंधी'

यूपी में बीेजेपी या महागठबंधन? इस पर एग्जिट पोल अभी एकमत नहीं दिख रहे लेकिन एक बात पर सारे सहमत हैं. प्रियंका गांधी की आंधी चलती हुई नहीं दिख रही. हर पोल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को महज 2 सीटें मिलेंगी, और अनुमान के मुताबिक ये सीटें अमेठी और रायबरेली होंगी. यानी प्रियंका का करिश्मा एकदम नहीं चला. ये चौंकाने वाली भविष्यवाणी है.

2. पश्चिम बंगाल में ज्यादा बड़ा कमल खिलेगा

बीजेपी का 'ए बार बांग्ला' मिशन अंजाम तक पहुंचता दिख रहा है. 2014 में बीजेपी ने राज्य में सिर्फ 2 सीटें जीती थीं, लेकिन 2019 में 6 में से 5 एग्जिट पोल ने पार्टी को ममता बनर्जी के गढ़ में दोहरे अंकों में सीटें दी हैं. इंडिया टुडे एक्सिस ने बीजेपी को 42 सीटों में से 19 से 23 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. सारे पोल ये भी कह रहे हैं कि राज्य में तीस साल राज करने वाले लेफ्ट का नामोनिशान मिटने वाला है.

3. ओडिशा में बीजेपी की बड़ी जीत

2014 में बीजेपी को ओडिशा में महज एक सीट नसीब हुई थी. लेकिन इस बार ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने राज्य में बीजेपी को 21 में से 5 से 8 सीटों की भविष्यवाणी की है. इंडिया टुडे- एक्सिस ने तो बीजेपी को 15 से 19 सीटें दी हैं. इसका मतलब है कि नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजू जनता दल का सफाया हो सकता है, जहां उसे 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेडी पिछले 19 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है, और 2014 के चुनावों में उसे 21 में से 20 सीटें मिली थीं.

4. राजस्थान में फिर बीजेपी की वापसी

‘वसुंधरा तेरी खैर नहीं, मोदी तुझसे बैर नहीं’. राजस्थान विधानसभा में चला ये जुमला लगता है सही साबित हुआ है कांग्रेस की सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सभी छह एग्जिट पोल ने राज्य में बीजीपी के लिए क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी की है.

5. कर्नाटक में बीजेपी को 2014 से भी बड़ी जीत

ज्यादातर अनुमानों के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा बड़ी जीत हासिल कर रही है. भगवा पार्टी ने 2014 में 28 में से 17 सीटें जीती थीं, इस बार के छह में से चार एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए 20 सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की है.

6. तमिलनाडु में DMK की वापसी

जयललिता और करुणानिधि के बिना राज्य में यह पहला लोकसभा चुनाव है. सभी छह एग्जिट पोल्स ने डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के लिए बड़ी जीत का अनुमान लगाया है. याद रहे, 2014 के चुनावों में डीएमके तमिलनाडु में खाता ही नहीं खोल पाई थी.

7. AAP का सूपड़ा साफ

किसी भी एग्जिट पोल ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी - न पंजाब में, न हरियाणा में, और न ही अपने गढ़ दिल्ली में. जिस आप ने राष्ट्रीय राजधानी में चार साल काम किया, उसे देश में कहीं भी एक अदद सीट भी मिलती नहीं दिख रही है.

कांग्रेस का न्याय या बीजेपी का चौकीदार, किसका होगा बेड़ा पार, ये तो हम 23 मई को देखेंगे. लेकिन तब तक अगर एग्जिट पोल को मान लिया जाए, तो लगता है कि- आएंगे तो मोदी ही !

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT