advertisement
एक साल बाद आखिरकार किसान आंदोलन (Farmers Protest) खत्म होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने किसानों की तमाम मांगों को लेकर एक प्रस्ताव दिया है. जिस पर किसान संगठन सहमत हो गए हैं. 11 दिसंबर को किसान दिल्ली की सीमाओं से घरों के लिए कूच करेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. तमाम किसानों को बॉर्डर पर जुटने के लिए कहा जा रहा है.
किसानों ने अपने साथियों को मैसेज देते हुए कहा कि, जीत का जश्न मनाना है और एक बड़े मोर्चे के तौर पर निकलना है. किसान प्रदर्शनकारी डॉ सवाईमान सिंह ने कहा कि,
किसान प्रदर्शनकारी ने कहा कि, पूरा इलाका साफ सुथरा करके ही हम लोग वापस जाएंगे. जो लोग अब तक मोर्चे पर नहीं आए, वो भी बसों और ट्रेनों में भर-भरकर यहां पहुंचें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)