advertisement
सरकार द्वारा मांगें माने जाने के आश्वासन के बाद 9 दिसंबर को किसानों ने 378 दिन बाद आंदोलन स्थगित कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आंदोलन स्थगित करने के ऐलान के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से समझौता हमारी जीत है. टिकैत ने विधानसभा चुनाव लड़ने से भी इनकार किया है.
राकेश टिकैट ने क्विंट हिंदी से बातचीत करते हुए कहा, '' आंदोलन स्थगित होना ठीक है, सबको अपने घरों को जाना चाहिए. एक समझौते के आधार पर जीत हुई है, सबकों गांव जाकर जश्न मनाना चाहिए.''
क्या सरकार ने किसानों की सारी बातें मान ली हैं? इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि समझौता हुआ है, इसे एक तरह से जीत ही माना जाता है.''
टिकैत ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2022 को होने वाली बैठक में आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर फैसला होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)