advertisement
गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को हो गई है. दूसरे फेज में 93 सीटों पर उत्तर, पश्चिम और मध्य गुजरात के 851 उम्मीदवार के लिए कुल 68.70 % वोटिंग हुई है. इस दौरान कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी वोट डाले.
बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के जमालपुर खडिया पहुंचकर वोट डाला. पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर साबरमती के राणिप बूथ पर पहुंचे. वहां उन्होंने लाइन में लगकर अपना वोट डाला. इस दौरान बूथ के बाहर भारी संख्या में लोग जमा रहे. पीएम मोदी की 95 साल की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर में वोट डाला.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी मेहसाणा पहुंचकर अपने पोलिंग बूथ पर वोट किया. नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस के जीवाभाई पटेल उनके प्रतिद्वंद्वी हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के नारणपुरा स्थित पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला और लोगों से विकास यात्रा को जारी रखने के लिए बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की. वो अपनी पत्नी सोनल शाह और बेटे जय शाह के साथ नारणपुरा उपमंडल कार्यालय में पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए थे.
पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद भी जताई. इस बार के गुजरात चुनाव में अहम फैक्टर के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल के माता-पिता भी वोट करने पहुंचे. हार्दिक के पिता भरत पटेल और मां ऊषा पटेल ने वीरमगाम में अपना वोट डाला.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद के वेजलपुर में बूथ नंबर 961 पर वोट करने पहुंचे. वोट डालने के बाद जेटली ने कहा, 'मैं गुजरात की जनता से अपील करता हूं कि वो भारी मात्रा में आएं और वोट करें, विकास यात्रा को कायम रखें.'
कांग्रेस से अलग हो चुके नेता शंकर सिंह वाघेला भी वोट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुजरात के वोटर अपना भविष्य ईवीएम में कैद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के वोटर समझदार हैं, वो समझदारी से वोटिंग करेंगे और गुजरात को उन्नति की ओर ले जाने वाली सरकार चुनेंगे.
वाघेला ने कहा कि 18 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि गुजरात कहां जा रहा है. वाघेला ने राहुल के बारे में कहा कि वो अच्छे इंसान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो पिछले एक महीने में किया है, वो उन्हें छह महीने पहले से करना चाहिए था.
दूसरे चरण में 25,558 पोलिंग बूथों पर 2.22 करोड़ वोटरों ने मतदान किया. अब 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें- गुजरात Exit Poll: चुनावों में BJP को बढ़त,हर पोल का ‘महापोल’ यहां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)