- ABP-CSDS के पोल में बीजेपी को 117, कांग्रेस को 64 सीटों का अनुमान
- TIMES NOW-VMR के पोल में बीजेपी को 113, कांग्रेस को 66 सीटों का अनुमान
- इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वे में बीजेपी को 99-113 सीटों का अनुमान
- इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को 104-114 सीटों का, कांग्रेस को 65-75 सीटों का अनुमान
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. लेकिन माहौल तैयार है. कई सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल्स एग्जिट पोल दिखा रहे हैं. इन सभी एग्जिट पोल्स के खास आंकड़ों को जानते हैं-
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य
न्यूज-24 और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं. न्यूज 24 के पोल में बीजेपी को 135 और कांग्रेस को 47 सीट दी गई हैं. दोनों आंकड़ों में 11 सीटों के उलटफेर की गुंजाइश है. ये आंकड़े बीजेपी के लिए 2012 के 115 सीट से भी कहीं बेहतर हैं.
एबीपी न्यूज-CSDS
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के पोल में भी कुल मिलाकर हालात एक जैसे ही नजर आ रहे हैं. इस पोल में बीजेपी को 117 सीटों का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 64 और अन्य को 01 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं.
TIMES NOW-VMR का पोल
टाइम्स Now-VMR के सर्वे में बीजेपी को 113 सीटों का वहीं कांग्रेस को 66 सीटों का अनुमान जताया गया है. अन्य को यहां तीन सीटों का अनुमान है. तीन सीटों के जोड़-घटाव की बात भी पोल में है.
इंडिया टीवी पोल
इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को 104-114 सीटों का, कांग्रेस को 65-75 सीटों का अनुमान