ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात Exit Poll: चुनावों में BJP को बढ़त,हर पोल का ‘महापोल’ यहां

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कौन मार रहा है गुजरात-हिमाचल प्रदेश में बाजी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • ABP-CSDS के पोल में बीजेपी को 117, कांग्रेस को 64 सीटों का अनुमान
  • TIMES NOW-VMR के पोल में बीजेपी को 113, कांग्रेस को 66 सीटों का अनुमान
  • इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वे में बीजेपी को 99-113 सीटों का अनुमान
  • इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को 104-114 सीटों का, कांग्रेस को 65-75 सीटों का अनुमान

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. लेकिन माहौल तैयार है. कई सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल्स एग्जिट पोल दिखा रहे हैं. इन सभी एग्जिट पोल्स के खास आंकड़ों को जानते हैं-

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कौन मार रहा है गुजरात-हिमाचल प्रदेश में बाजी
7:37 PM , 14 Dec

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कौन मार रहा है गुजरात-हिमाचल प्रदेश में बाजी

न्यूज-24 और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं. न्यूज 24 के पोल में बीजेपी को 135 और कांग्रेस को 47 सीट दी गई हैं. दोनों आंकड़ों में 11 सीटों के उलटफेर की गुंजाइश है. ये आंकड़े बीजेपी के लिए 2012 के 115 सीट से भी कहीं बेहतर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:50 PM , 14 Dec

एबीपी न्यूज-CSDS

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कौन मार रहा है गुजरात-हिमाचल प्रदेश में बाजी
ABP-CSDS का एग्जिट पोल

एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के पोल में भी कुल मिलाकर हालात एक जैसे ही नजर आ रहे हैं. इस पोल में बीजेपी को 117 सीटों का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 64 और अन्य को 01 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं.

6:50 PM , 14 Dec

TIMES NOW-VMR का पोल

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कौन मार रहा है गुजरात-हिमाचल प्रदेश में बाजी
Times Now-VMR का एग्जिट पोल

टाइम्स Now-VMR के सर्वे में बीजेपी को 113 सीटों का वहीं कांग्रेस को 66 सीटों का अनुमान जताया गया है. अन्य को यहां तीन सीटों का अनुमान है. तीन सीटों के जोड़-घटाव की बात भी पोल में है.

6:50 PM , 14 Dec

इंडिया टीवी पोल

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कौन मार रहा है गुजरात-हिमाचल प्रदेश में बाजी
इंडिया टीवी का एग्जिट पोल

इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को 104-114 सीटों का, कांग्रेस को 65-75 सीटों का अनुमान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Dec 2017, 5:33 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×