advertisement
पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले ने बिजनेस की दुनिया में तूफान मचा रखा है, लेकिन घोटाले का आरोपी नीरव मोदी देश छोड़कर निकल गया है. जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, डायमंड कारोबारी नीरव मोदी इस वक्त अमेरिका के न्यूयॉर्क में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की एफआईआर से पहले ही नीरव मोदी को खतरे की भनक लग गई थी और वो देश से निकल गया.
वैसे नीरव मोदी ने सिर्फ 11, 300 करोड़ का घोटाला ही नहीं किया है. उसके खिलाफ ईडी ने भी 280 करोड़ रुपये के एक दूसरे घोटाले में एफआईआर दर्ज की है. इस सिलसिले में ईडी ने नीरव मोदी के मुंबई और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापामारी की. एफआईआर 31 जनवरी को दर्ज की गई थी, यानी ईडी ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अब वो लकीर पीट रहा है. और नीरव मोदी साहब तो विदेश जा ही चुके हैं.
ऐसा ही आईपीएल के कमिश्नर रहे ललित मोदी के साथ हुआ था. कार्रवाई से पहले जनाब विदेश भाग गए और वहां मौज से रह रहे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की दलील है कि घोटाला 2011 से चल रहा था और खुद उसने ही घोटाले का पर्दाफाश किया और रिपोर्ट दर्ज करवाई. वैसे ये भी हैरानी की बात है कि विजय माल्या का लोन घोटाला और विनसम डायमंड घोटाला भी इसी पीएनबी में हुआ था.
बैंकों के बीच इस बात को लेकर खींचतान शुरू हो गई है कि करोड़ों रुपये का ये नुकसान आखिर भुगतेगा कौन. दरअसल पीएनबी के एलओयू यानी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग पर पैसा तो कई बैंकों से उठाया गया था. अगर नीरव मोदी से रिकवरी नहीं हुई, तो आखिरी देनदारी किसकी होगी?
ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)