Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिर्फ 15 मिनट में घर पर खुद ही करें कोरोना वायरस का टेस्ट

सिर्फ 15 मिनट में घर पर खुद ही करें कोरोना वायरस का टेस्ट

COVID-19 Self Test Kit FAQ: घर पर करें Coronavirus का टेस्ट, ये है प्रक्रिया

मैत्रेयी रमेश
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>घर पर करें Coronavirus का टेस्ट</p></div>
i

घर पर करें Coronavirus का टेस्ट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) ने मई 2021 में COVID-19 की घर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) को लेकर एडवाइजरी जारी की. ICMR ने पुणे (Pune) स्थित Mylab Discovery Solutions Ltd. की बनाई ‘CoviSelf’ होम टेस्टिंग किट को अनुमति दी.

जानिए, घर पर कैसे करें कोरोना का टेस्ट…

टेस्ट की प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें. एक साफ टेबल पर किट का पूरा कंटेंट रख दें. फिर MYLAB ऐप डाउनलोड कीजिए और अपने क्रेडेंशियल्स भर दीजिए जिससे इस ऐप के जरिए आपके नतीजे ICMR के डेटाबेस को नोटिफाई हो सकें.

स्टेप 1: सैंपल कलेक्ट

ट्यूब को टेबल पर टैप करें जिससे अंदर का कंटेंट सही से बैठ जाए. ट्यूब को खोलें और उसे हाथ में ही पकड़े रखें.

नेजल स्वाब को पैकेज के पीछे के छोर से निकालें. ध्यान रहे कि स्वाब के ऊपर के हिस्से को नहीं छूना है. अब स्वाब को नाक के छेद के अंदर डालें. टिप को तब तक डालना है जब तक कुछ प्रतिरोध सा महसूस न हो. 5 बार स्वाब को नाक के अंदर रोल करें. यही प्रक्रिया अब नाक के दूसरे छेद के अंदर भी करें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टेप 2: टेस्टिंग

स्वाब को बफर ट्यूब में डालें, ट्यूब में स्वाब को आखिरी तक ले जाएं और घुमाएं ताकि अच्छी तरह से मिल जाए. अब ब्रेक पाइंट से स्वाब को तोड़ दें. ट्यूब को नोजल कैप से कवर करें और लीड को अच्छी तरह से बंद कर दें

अब ट्यूब को प्रेस कर के सैम्पल की दो बूंद टेस्ट डिवाइस में डालें, नतीजों के लिए 15 मिनट तक इंतजार करें

स्टेप 3 - नतीजे कैसे जानना है

15 मिनट के बाद MyLAB ऐप से अलार्म मिलेगा. टेस्ट डिवाइस की तस्वीर अपने मोबाइल से लें. अगर क्वालिटी कंट्रोल लाइन 'C' और डिटेक्शन लाइन 'T' नजर आने लगती है तो रिजल्ट पॉजिटिव है.

सिर्फ लाइन 'C' दिख रही है तो रिजल्ट निगेटिव है

सेल्फ टेस्टिंग-किट कितनी कारगर है?

टेस्ट कितना कारगर है ये इस बात पर निर्भर करेगा कि सैंपल सही तरीके से लिया गया है या नहीं हालांकि, रैपिड एंटीजन टेस्ट को 'फाल्स निगेटिव' बताए जाने के लिए भी जाना जाता है.

अगर आपका सेल्फ टेस्ट निगेटिव आता है और फिर भी आपको लक्षण हैं तो आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना चाहिए.

अगर होम टेस्टिंग किट में ही पॉजिटिव आ जाते हैं तो आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी.

होम टेस्टिंग किट के लिए किसी प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है, लेकिन जिनमें कोरोना के लक्षण हैं या कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आया हो उसे ही टेस्ट लेने की सलाह है (सोर्स: ICMR गाइडलाइन)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT