Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गम भुलाने के लिए अजीबो-गरीब कारनामे कर चौंकाता है ये ईरानी शख्स!

गम भुलाने के लिए अजीबो-गरीब कारनामे कर चौंकाता है ये ईरानी शख्स!

पिता के लापता होने के बाद ‘डेयरडेविल’ बना ये ईरानी शख्स!

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
मिलिए ईरानियन डेयरडेविल से, बिल्डिंग के बीच फर्राटे से दौड़ लगाता, छलांग लगाता  है ये शख्स  
i
मिलिए ईरानियन डेयरडेविल से, बिल्डिंग के बीच फर्राटे से दौड़ लगाता, छलांग लगाता है ये शख्स  
(फोटो: AP)

advertisement

अपने पिता के अचानक गायब हो जाने के बाद ईरान के एक शख्स ने अपने गम से उबरने के लिए एक अलग ही रास्ता चुन लिया है!

16 फ्लोर की बिल्डिंग की दिवारों पर चढ़ जाना, गुलाटी मारना और बिल्डिंग पर चढ़ते हुए कपड़े बदलने जैसे कारनामे करने वाले 27 साल के अलिरेजा जपलाघी अपनी जिंदगी को इस तरह चैलेंज करते हैं.

खुद को 'कायर' बताने वाले अलीरेजा को लगता है कि उन्हें अच्छी परवरिश नहीं मिल पाई. पड़ोस से लेकर स्कूल के बच्चे तक ने उन्हें तंग किया.

एक दिन अचानक अलिरेजा के पिता लापता हो गए. उनके पिता एक पुलिसकर्मी थे और रिटायरमेंट के बाद कभी घर वापस नहीं लौटे. इससे उबरने के लिए अलिरेजा ने अलग-अलग कारनामे करना शुरू किया.

अलिरेजा का कहना है कि ‘इससे बेहतर तरीका क्या होगा कि मैं अपने करियर से अपनी भावनाओं को चुनौती दूं.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उनका कहना है कि- फ्री रनिंग और सभी स्टंट ऐसे हैं जो हर कोई नहीं कर सकता. मैं इससे अपनी परेशानियां भुला पता हूं. मैंने पिता के गायब होने का मामला दर्ज कराया है, कोई ये नहीं बता सकता कि मेरे पिता का क्या हुआ? वो देखते ही देखते गायब हो गए थे. कोई ये सोच भी नहीं सकता है कि मैं और मेरा परिवार किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2019,08:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT