Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेटा प्रोटेक्शन बिल:अधिकारों की रक्षा या खत्‍म हो जाएगी प्राइवेसी?

डेटा प्रोटेक्शन बिल:अधिकारों की रक्षा या खत्‍म हो जाएगी प्राइवेसी?

अपार गुप्ता बता रहे हैं कि सरकार के डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खामियां?

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
क्या डेटा प्रोटेक्शन बिल आपकी निजता की रक्षा कर पाएगा? 
i
क्या डेटा प्रोटेक्शन बिल आपकी निजता की रक्षा कर पाएगा? 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपार गुप्ता ने क्विंट से खास बातचीत में कहा कि डेटा प्रोटेक्शन बिल में कई खामियां हैं और इस कानून को लेकर बहस करना बहुत जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि ये बिल एक साथ 3-4 चीजों को कवर करना चाहता है. पर्सनल डेटा को बचाने के लिए कई कानून बनते हैं जिनका मकसद ये होता है वो आपको और आपके पर्सनल डेटा को बचाने की बात करते हैं.

संसद में डेटा प्रोटेक्शन बिल को लेकर जो प्रस्ताव रखा गया है उसमें एक साथ 2-3 चीजों का जिक्र है, उसमें सिर्फ आपका डेटा बचाने की बात नहीं हो रही है, इस बिल में सरकार अपना भी लाभ देख रही है. सरकार चाहती है कि आपका डेटा ‘गुड गवर्नेंस’ के लिए इस्तेमाल किया जा सके. 

इस बिल के अंदर प्राइवेट कंपनी आपका डेटा ले रही है, वो इसका इस्तेमाल कर के इकनॉमी को बढ़ाना चाहती है, और ये सारी चीजें अच्छी हैं जो की जा सकती हैं. लेकिन सिर्फ तब जब ये डेटा प्रोटेक्शन बिल के अंतर्गत की जाएं. हालांकि, ये बिल थोड़ा कन्फ्यूजन बढ़ाता है. इस बिल में होने वाले कंफ्यूजन की वजह से ऐसा कानून न तो आपको बचा पाता है और न ही व्यापार को बढ़ा पाता है और न ही सरकार के इस्तेमाल में आता है.

क्या हैं कमियां?

अपार गुप्ता कहते हैं, अगर इस बिल को हम को थोड़ा करीब से देखें, तो इस बिल में कहा गया है कि भारत में जो डेटा बनेगा वो भारत में ही रहेगा और इसके लिए ज्यादा एक्सप्लेनेशन नहीं दिया गया है, और माना गया है कि इस कदम से शायद भारत सरकार को लाभ होगा या भारतीय निजी कंपनियों को डेटा दिया जाएगा.

ये डेटा मेरा और आपका है, अगर ये डेटा भारत में भी रहा, तो भी काफी दिक्कतें आ सकती हैं, कंपनियों को भी और भारत सरकार को भी. इसमें दिक्कत इसलिए आ सकती हैं क्योंकि हमारे पास यानी देश के पास इतने सर्वर ही नहीं है कि ये डेटा रखा जाए और अगर है तो उनकी कॉस्ट ज्यादा है.  

अगर डेटा की एक कॉपी हमेशा भारत में रखी जाएगी तो उसमें डेटा लीक का भी खतरा है. कुल मिलाकर सरकार को इसे लेकर और सोच-विचार करना चाहिए.

जैसे कि अभी कुछ वक्त पहले आपने सुना होगा कि Whatsapp में हैकिंग हुई है, इजरायल की NSO नाम की एक कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर बनाया था जिसके माध्यम से वो हमारे स्मार्टफोन में घुस चुके थे. हर चीज कर सकते थे- जैसे कैमरा ऑन कर सकते थे, ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते थे. हैकिंग की मदद से उन्होंने जो भारतीयों का डेटा लिया उसका कोई नियंत्रण, या जिक्र इस बिल से नहीं किया गया.

क्योंकि ये सिर्फ अभी का कानून नहीं है, ये हमारे भविष्य के लिए भी है और आगे भी रहेगा, ये आने वाले कल में भी काम आएगा. मुझे लगता है कि इसका सही रास्ता यही होगा कि एक ऐसी बॉडी, जैसे सेलेक्ट कमिटी से इसपर चर्चा की जाए, बहस हो इस बिल पर फिर इसमें आप और हम प्रस्ताव भेज पाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT