Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'हिंदू लड़की के धर्म परिवर्तन' की असली कहानी नहीं, ये वीडियो एक फिल्म का टीजर है

'हिंदू लड़की के धर्म परिवर्तन' की असली कहानी नहीं, ये वीडियो एक फिल्म का टीजर है

The Kerala Story फिल्म के टीजर का वीडियो 'धर्म परिवर्तन' की शिकार पीड़िता के असली वीडियो की तरह शेयर किया जा रहा है

Siddharth Sarathe
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>धर्म परिवर्तन की असली कहानी का बताकर वायरल है वीडियो&nbsp;</p></div>
i

धर्म परिवर्तन की असली कहानी का बताकर वायरल है वीडियो 

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने हुई लड़की कहती दिख रही है कि पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उसे ISIS की आतंकी बनने पर मजबूर किया गया. ल़ड़की वीडियो में ये भी कहती है कि उसके जैसी 32000 लड़कियों के साथ ऐसा ही किया गया है.

क्या है दावा ? : वीडियो को केरल की असली घटना की तरह शेयर किया जा रहा है, मानो वाकई 'जबरन धर्म परिवर्तन' का शिकार होने के बाद आतंकी बनी लड़की ने खुद ये वीडियो बनाया हो.

किस-किसने शेयर किया ? : ट्विटर हैंडल गर्वित हिंदू-5 प्रशासक समिति से हुए ट्वीट में वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि वीडियो में खुद पीड़ित ही अपनी कहानी बता रही है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

'सत्य सनातन धर्म' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर हुआ ''केरल को बचा लो मोदी जी'' (अर्काइव). वीडियो को असली घटना की तरह शेयर करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो में कोई पीड़िता अपनी कहानी नहीं सुना रही है बल्कि इसमें दिख रही लड़की एक्टर अदा शर्मा हैं. और ये वीडियो फिल्म 'द केरला स्टोरी' का टीजर है. फिल्म प्रोड्यूस करने वाले प्रोडक्सन हाउस Sunshine Pictures ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ये टीजर शेयर किया है. वहीं वीडियो में दिख रही एक्टर अदा शर्मा ने भी फिल्म का ये टीजर ट्वीट किया है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के साथ #TheKeralaStory शेयर हो रहा था, इस हैशटेग को हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सर्च करना शुरू किया, तो हमने देखा कि कुछ वेरिफाइड ट्विटर हैंडल्स ने भी ये वीडियो का पूरा वर्जन शेयर किया, इन वीडियोज में आगे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के क्रेडिट भी दिख रहे हैं. जिससे स्पष्ट होता है कि ये किसी फिल्म का वीडियो है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का एक ट्वीट हमें मिला, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म 'The Kerala Story' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस ट्वीट में वायरल वीडियो के ही विजुअल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई मीडिया रिपोर्ट्स हमें मिलीं, जिनमें फिल्म The Kerala Story का टीजर रिलीज होने की जानकारी दी गई है. Sunshine Pictures के यूट्यूब चैनल पर भी ये टीजर है. Book My Show पर भी इस फिल्म का बुकिंग पेज है. यहां से हमें ये भी पता चला कि फिल्म में लीड एक्टर का रोल अदा शर्मा ने निभाया है. अदा शर्मा की तस्वीरें देखने पर स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो में वही हैं. अदा ने खुद भी 4 नवंबर को फिल्म का वो टीजर ट्वीट किया था जिसे लोग किसी पीड़िता का वीडियो समझकर शेयर कर रहे हैं.

पड़ताल का निष्कर्श ? : मतलब साफ है, असली घटना की तरह शेयर किया जा रहा वीडियो असल में 'द केरला स्टोरी' फिल्म का टीजर है. वीडियो में दिख रही लड़की धर्म परिवर्तन की शिकार कोई हिंदू युवती नहीं बल्कि एक्ट्रेस अदा शर्मा हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT