advertisement
Lok Sabha Election Dates: चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख (Lok Sabha Election 2024 Dates) की घोषणा कर दी है. सात चरणों में चुनाव होंगे, पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, सातवां चरण 1 जून को खत्म होगा. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सात फेज में वोटिंग होगी. बिहार (Bihar) में भी सात चरणों में वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चार फेज में वोटिंग होगी.
पहला चरण: 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग
दूसरा चरण: 89 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग
तीसरा चरण: 94 सीटों पर 7 मई को वोटिंग
चौथा चरण: 96 सीटों पर 13 मई को वोटिंग
पांचवां चरण: 49 सीटों पर 20 मई को वोटिंग
छठा चरण: 57 सीटों पर 25 मई को वोटिंग
सातवां चरण: 57 सीटों पर 1 जून को वोटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए चुनाव में चार चुनौतियां बताईं. राजीव कुमार बोले- '4M' से निपटना होगा. ये चार चुनौतियां हैं:
मसल्स (बाहुबल)
मनी (धन)
मिसइन्फ़र्मेशन (ग़लत सूचनाएं)
एमसीसी (आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन)
लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी अब तक अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवार थे और दूसरी लिस्ट में 72 नामों का ऐलान किया गया.
पहली लिस्ट में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन, रमेश बिधूड़ी और प्रज्ञा ठाकुर जैसे दिग्गजों का टिकट काटा था. दोनों लिस्ट को मिलाकर कुल 63 सांसदों का पार्टी ने टिकट काट दिया.
वहीं, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की, जिसमें पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम था. पार्टी ने कुल 82 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
साल 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई थी. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुआ था. इसके रिजल्ट चौथे दिन 23 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया गया था.
चुनाव परिणाम की बात करें तो बीजेपी दूसरी बार जीत कर सत्ता में आई. बीजेपी की नेतृत्व वाली गठबंधन ने सबसे ज्यादा 303 सीटें जीतीं थी. इसके बाद कांग्रेस को महज 52 सीटों पर जीत मिली थी. DMK को 23, शिवसेना को 18, बीएसपी को 10, एनसीपी को 5, एसपी को 5, AAP को 1 सीटें मिली थीं. चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनी. 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)