advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान इस बार भी बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान ने 2014 के लोकसभा चुनावों में आरजेडी के उम्मीदवार सुधांशु शेखर को 85,000 वोटों से हराया था.
इस बार का लोकसभा चुनाव चिराग पासवान किन मुद्दों पर लड़ रहे हैं और लालू प्रसाद के चुनाव न लड़ने पर क्या है उनका कहना, क्विंट ने जमुई में की उनसे बात.
चिराग पासवान का कहना है कि वो इस बार जमुई में किए गए कामों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं. 'मुझे लगता है कि जनता का समर्थन मेरे साथ है. नरेंद्र मोदीजी दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं. उनका अपना वर्चस्व है, पर उसके साथ-साथ मैंने भी काम किया है. मेरे काम की सराहना नीति आयोग ने की है.'
इसपर पासवान ने कहा, ‘फायदा तो हो रहा है. महागठबंधन को गलत तरह से हैंडल किया जा रहा है. लालू जी होते तो महागठबंधन की हालत बेहतर होती.’
राहुल गांधी के दो जगह (वायनाड और अमेठी) से चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा,
पिता और पार्टी अध्यक्ष राम विलास पासवान के इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा,
चिराग पासवान से जब पूछा गया कि राजनीति और एक्टिंग में से ज्यादा क्या है मुश्किल है, तो उनका जवाब था एक्टिंग. उन्होंने कहा, ‘मैंने बचपन से राजनीति देखी है. बहुत सहजता से ये आया. मेरे अंदर भी मेरे पिता के जींस हैं. एक्टिंग में मैं डायलॉग छोड़, अपने डायलॉग बोलने लगता था.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)