advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह क्विंट के सवालों से भड़क गए. बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे गिरिराज से क्विंट के संवाददाता शादाब मोइजी इंटरव्यू कर रहे थे. शादाब का सवाल सुनकर गिरिराज नाराज हो गए और इंटरव्यू बीच में ही रोक दिया.
गिरिराज सिंह इस हद तक उखड़ गए कि रिपोर्टर को पत्रकारिता का धर्म सिखाने लगे. कहने लगे कि अगर पत्रकारिता आपका धर्म होता, तो आप ऐसे सवाल नहीं पूछते. गिरिराज सिंह ने रिपोर्टर पर 'एजेंडा के तहत' सवाल करने का आरोप लगाया. गिरिराज के समर्थकों ने रिपोर्टर को कैमरा बंद करने और वहां से चले जाने को भी कहा.
क्विंट संवाददाता ने गिरिराज से पूछा था- आप बेगूसराय आना नहीं चाहते थे, आप नाराज थे, फिर आप माने, तो अब यहां की जनता को कैसे मनाएंगे? ये सवाल सुनते ही गिरिराज नाराज हो गए और कहा:
पहले सवाल के बाद ही गिरिराज सिंह ने इंटरव्यू बीच में ही रोक दिया और कहा कि अब बाद में इंटरव्यू करेंगे.
गिरिराज सिंह नवादा से सांसद हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें बेगूसराय से टिकट दिया है. अपनी मौजूदा सीट छिन जाने पर उन्होंने खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. सीटों के बंटवारे में नवादा सीट एलजेपी के हिस्से में आई. नवादा सीट एलजेपी को देने की वजह से गिरिराज सिंह खासे नाराज थे.
क्विंट ने गिरिराज सिंह से कोई नया सवाल नहीं पूछा, बल्कि वही सवाल पूछा, जिसको लेकर वो खुद ही नाराजगी जता चुके हैं. 18 मार्च को ANI से गिरिराज सिंह ने ये कहा था:
ये भी देखें:
लालू होते तो और बात होती,बेटों से नहीं होगाःचिराग पासवान Exclusive
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)