Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194 साल में किसान खेत से सड़क पर आया, मोदी के पास कोई विजन नहींःअजित

4 साल में किसान खेत से सड़क पर आया, मोदी के पास कोई विजन नहींःअजित

अजित सिंह ने दिया मोदी के ‘सराब’ वाले बयान का जवाब

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Published:
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह का पीएम पर हमला.
i
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह का पीएम पर हमला.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम

"मोदी साहब जहां भी जाते हैं लोगों की भावनाओं को भुनाने की कोशिश करते हैं, उनको किसानों से कोई मतलब नहीं है. चौधरी चरण सिंह की नीतियों से कोई मतलब नहीं है. पिछले चार सालों में किसान खेत छोड़कर सड़क पर आ गया." ये बातें किसान नेता और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने क्विंट से खास इंटरव्यू में कहीं.

अजित सिंह लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीएसपी-एसपी और आरएलडी गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोदी के ‘सराब’ वाले बयान पर अजित सिंह का जवाब

हाल ही में पीएम मोदी ने मेरठ में अपनी चुनावी रैली में बीएसपी-एसपी और आरएलडी गठबंधन को ‘सराब’ करार दिया था. उन्होंने कहा था, ‘सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ तीनों मिलकर बना ‘सराब’. ये ‘सराब’ आपको (जनता को) बर्बाद कर देगी, क्योंकि ये सेहत के लिए हानिकारक है.’

पीएम मोदी के इसी बयान का जवाब देते हुए अजित सिंह ने कहा-

“मोदी जी प्रचारक से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. पीएम देश का होता है, लेकिन ये सिर्फ एक पार्टी के बनकर रह गए हैं. ऐसी बातें करने से पहले उन्हें सोचना चाहिए.”

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार अजित सिंह ने चुनावी रणनीति को लेकर सवालों के भी जवाब दिए.

मुजफ्फरनगर में 2013 में हिंसा हुई थी, जिसके बाद से जाट और मुस्लिम समाज में दूरी बन गई. इस दूरी को कैसे कम करेंगे?

हम ये दूरी कम करने ही आए हैं. 2014 में बीजेपी दंगे के बल पर ही चुनाव जीत सकी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सब समाज के लोग एक हो रहे हैं.

पीएम मोदी के सामने बीएसपी-एसपी और आरएलडी गठबंधन का विजन क्या है?

पहले तो मोदी अपने 5 साल का विजन बताएं. देश में बेरोजगारी बढ़ी, किसान परेशान है. जो भी विजन आपने देश को दिखाया था वो तो आप पूरा कर नहीं रहे हैं. नया विजन कुछ है नहीं आपके पास.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT