Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्री राशन, फ्री शिक्षा से ₹450 में सिलेंडर तक, MP चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी

फ्री राशन, फ्री शिक्षा से ₹450 में सिलेंडर तक, MP चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी

MP Elections 2023: बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि सरकार वापस आने पर गरीब छात्रों को 12वीं तक फ्री शिक्षा दी जाएगी.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>फ्री राशन, फ्री शिक्षा से ₹450 में सिलेंडर तक, MP चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी</p></div>
i

फ्री राशन, फ्री शिक्षा से ₹450 में सिलेंडर तक, MP चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी

(फोटो-X/@BJP4India)

advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने गरीबों को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन और महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है. बीजेपी की तरफ से यह भी कहा गया है कि राज्य में सरकार वापस बनने पर वह मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MPIT) और मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (MPIMS) का निर्माण करेगी.

घोषणापत्र की बड़ी बातें

  • सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन और रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी

  • MSP के साथ बोनस 2,700 रूपए प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3,100 रूपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करने का संकल्प

  • 1.31 करोड़ लाडली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा आवास का लाभ

  • कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना

  • तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4,000 रूपए प्रति बोरा करने का संकल्प

  • बालिका को 21 वर्ष की उम्र तक दो लाख रूपए दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक फ्री एजुकेशन

  • IIT की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

  • सूबे के हर परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर

  • किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हर साल 12 हजार रूपए

  • राज्य में मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू की जाएगी. योजना के तहत समाज के गरीब तबके को घर उपलब्ध कराये जाएंगे

  • गांवों की 15 लाख महिलाओं के लिए कौशल विकास गतिविधियां

  • जरूरतमंद परिवारों के छात्रों को "KG से PG (स्नातकोत्तर) तक" मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि समय के साथ-साथ संकल्प पत्र की महत्ता धीरे-धीरे घटती गई है क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर भुलाने का काम किया है लेकिन बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश को देश में सर्वोच्च राज्य बनाए और भारत माता को सर्वोच्च स्थान पर दुनिया में स्थापित करे, उसका यह रोडमैप है. यह आने वाले 5 साल का रोडमैप है और मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश देश में सर्वोच्च राज्य के स्थान पर होगा और भारत दुनिया में नंबर 1 देश होगा.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो प्रगति और विकास का सफर शुरू हुआ है, उसे ही हम लगातार जारी रखेंगे. स्वास्थ्य क्षेत्र में 20,000 करोड़ का निवेश, आदिवासी समाज के लिए 3 लाख करोड़ का निवेश, हर डिवीजन में IIT, AIIMS....मध्य प्रदेश को एक नई उड़ान पर भाजपा सरकार लेकर जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT