advertisement
मध्य प्रदेश की चुनावी यात्रा में गुना के राघोगढ़ सीट पर क्विंट पहुंच चुका है. यहां से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह विधायक हैं. 27 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने जयवर्धन सिंह, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बेटे हैं. जयवर्धन सिंह कहते हैं कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने क्षेत्र पर है. वो गोशाला को बीजेपी का मुद्दा नहीं मानते. जयवर्धन का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की नई नीति है कि अगर सरकार बनती है तो हर पंचायत में गोशाला खुलवाए जाएंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद के सवाल पर जयवर्धन ने कहा कि ये 100% फेक न्यूज है.
घोषणापत्र में किए गए कांग्रेस के वादों के सवाल पर जयवर्धन कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जांएगी. मंडियों में किसान को नकद भुगतान किया जाएगा.
जयवर्धन कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि गोशाला बीजेपी का मुद्दा है. 15 साल से राज्य में एक भी गोशाला नहीं बना. अब जयवर्धन कहते हैं कि वो वचन देते हैं कि उनकी सरकार आने के बाद हर पंचायत में गोशाला खुलवाई जाएगी. घोषणापत्र में आरएसएस के खिलाफ ऐलान करने के सवाल पर वो कहते हैं कि ये किसी संगठन की बात नहीं है.सिर्फ इतनी सी बात है कि सरकारी पद का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद की खबरों पर जयवर्धन कहते हैं कि दोनों ही परिवार का संबंध काफी पुराना और खास है. ऐसे में मतभेद की खबरें झूठी हैं. पार्टी में चल रहे आंतरिक मतभेद के सवाल पर वो कहते है,
जयवर्धन का मानना है कि कांग्रेस को इन चुनावों में कम से कम 150 सीटें मिलेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)