advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम
पुरातत्व विभाग उत्तर प्रदेश की तीन वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में 'ब्रेस्ट फीडिंग रूम' बनाएगा. इसमें आगरा का ताजमहल, फतेहपुर सिकरी और आगरा फोर्ट शामिल हैं. इसका मकसद सार्वजनिक जगहों पर ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर लोगों की सोच बदलना है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने ASI के हवाले से कहा है कि, 'ये सुविधा देश के स्मारकों में पहली बार दी जाएगी'
अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए जगह चुनने का काम कुछ समय पहले शुरू हो गया था. इसके लिए स्पेशल रूम बनाए जाएंगे, जो 2 महीने में तैयार हो जाएंगे. बेबी फीडिंग रूम में बेसिक सुविधाएं जैसे - लाईट, पंखा, कुर्सी और एक टेबल दी जाएगी.
दुनियाभर से खबरें आई हैं कि सार्वजनिक जगहों पर दूध पिलाने से महिलाओं को रोका गया है, कई बार उन्हें किसी और जगह जाकर दूध पिलाने को कहा गया है. ऐसे में महिलाओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ASI का ये कदम काबिल-ए-तारीफ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)