advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
2019 मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर 2019 से लागू हो गया है. इस एक्ट में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर दस गुना तक चालान बढ़ा दिया गया है. इससे लोग परेशान हैं, इसलिए क्विंट लगातार से फॉलो कर रहा है. अब हमने कैब ड्राइवर्स से पूछा कि उनकी इस नए एक्ट के बारे में क्या राय है?
क्या कैब वाले नया चालान भर सकते हैं? क्या 2019 मोटर व्हीकल एक्ट लोगों को नियमों का पालन करने में मददगार साबित हो रहा है? और क्या लोग सच में अपना चालान भर रहे हैं या घूस देने वाला रास्ता चुन रहे हैं?
कई कैब ड्राइवर्स का कहना है कि उनके सामने अब गांव लौटने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है. हालांकि कुछ का मानना है कि बढ़े हुए चालान से कानून को मनवाने में मदद मिलेगी. कुछ ने ये भी बताया कि जब से एक्ट लागू हुआ है, सड़क पर जाम की समस्या कम हो गई है.
प्रोफेशनल टिप: अगर आप किसी ट्रैफिक पुलिस या पुलिस को ट्रैफिक नियम तोड़ता देख रहे हैं तो अपनी नजदीकी अथॉरिटी में इसकी शिकायत दर्ज कराएं, और अगर ये साबित हो जाता है कि उन्होंने (पुलिस) नियम तोड़ा है तो उन्हें नए चालान की डबल कीमत चुकानी होगी.
हम इस पूरे चालान एपिसोड पर नजर बनाए हुए हैं, प्राइवेट गाड़ी मालिकों की PUC रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर राय ये रही-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)