advertisement
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले (Ujjain District) के माकड़ोन तहसील में गुरुवार सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति (Sardar Patel Statue) को लेकर विवाद खड़ा हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाकर सरदार पटेल की मूर्ति गिराने और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और बवाल हुआ. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया.
मामला उज्जैन के माकड़ोन तहसील का है. यहां वार्ड संख्या 2, 8 और 9 के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस जमीन पर बीजेपी के स्थानीय ईकाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया था.
हालांकि, विवादित जमीन के आसपास डॉ. भीमराव अंबेडकर को मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है इसलिए आसपास के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने के पक्ष में नहीं थे, वे अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे.
इसके बावजूद बुधवार की रात किसी ने विवादित जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी. जैसे ही दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी लगी तो हंगामा खड़ा हो गया और मूर्ति को ट्रैक्टर के जरिए गिरा दिया गया.
तनाव और हिंसा की स्थिति को देखते हुए इलाके में उज्जैन सहित क्षेत्र से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ताकि विवाद को और ज्यादा पनपने से रोका जा सके.
उज्जैन के एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद परासर का कहना है की एक पक्ष की ओर से किसी महापुरुष की मूर्ति वहां स्थापित की गई थी, जबकि एक अन्य पक्ष किसी अन्य महापुरुष की मूर्ति वहां स्थापित करना चाहता था.
(इनपुट: अब्दुल वसीम अंसारी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)