Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुरक्षाबलों ने लाशें छुपाने की कोशिश की: नागालैंड के DGP

सुरक्षाबलों ने लाशें छुपाने की कोशिश की: नागालैंड के DGP

Nagaland में लाशों को तिरपाल में लपेटकर दूसरे ट्रक में लोड करने का वीडियो आया सामने

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नागालैंड में 8 स्थानीय लोगों की मौत</p></div>
i

नागालैंड में 8 स्थानीय लोगों की मौत

(फ़ोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

नागालैंड के ओटिंग में सुरक्षाबलों की घात लगाकर कार्रवाई में कोयले की खदान में काम करने वाले 8 मजदूरों की मौत हो गई. नागालैंड के डीजीपी टी जॉन लोंगकुमेर ने दावा किया है कि स्थानीय लोग निहत्थे थे 'उनकी पहचान सुनिश्चित किए बिना' ही उनपर कार्रवाई की गई. सुरक्षाबल के जवानों ने लाशें छुपाने की भी कोशिश की.

''गोलियों की आवाज सुनकर गांववाले मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. वो चिंतित थे क्योंकि काम पर गये लोग घर नहीं लौटे थे. उन्होंने वहां देखा कि एक पिक-अप ट्रक में कुछ लाशें हैं, जिसे जवान छिपाने की कोशिश कर रहे थे. वो उन्हें अपने बेस कैम्प ले जाना चाहते थे''
टी जॉन लोंगकुमेर, डीजीपी, नागालैंड

फिलहाल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि सुरक्षाकर्मी लाशों को तिरपाल में लपेटकर दूसरे ट्रक में लोड कर रहे हैं. नागालैंड सरकार के सूत्रों ने वीडियो की पुष्टि भी की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुरक्षाबल के के खिलाफ FIR में तीजित पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ऊबी पोसहु केजो ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों का 'घायल स्थानीयों को मार देने का इरादा था'

''ओटिंग और तिरु के बीच लोंगखाओ पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें गांववालों की मौत हो गई. ऑपरेशन को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस की कोई मदद नहीं ली. इसका मतलब साफ है कि सुरक्षाकर्मी घायल स्थानीय लोगों को मार डालना चाहते थे''
ऊबी पोसहु, केजो इंचार्ज, तीजित पुलिस स्टेशन

छिपाई लाशों को ढूंढने को लेकर सुरक्षाकर्मियों और गांववालों में झड़प हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक गांववालों ने सुरक्षाबलों के 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद फिर हुई फायरिंग में 7 और स्थानीय लोगों की मौत हो गई.

डीजीपी टी जॉन लोंगकुमेर ने कहा कि ‘’प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की है कि सुरक्षाकर्मियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की, जिसके बाद वो वहां से असम की ओर भागने लगे. उन्होंने रास्ते में बाकी कोयला खदान की ओर भी फायरिंग की’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Dec 2021,12:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT