advertisement
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में एक नई आफत दस्तक देने वाली है. चक्रवाती तूफान निसर्ग इन राज्यों में काफी तबाही मचा सकता है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इन्हीं तैयारियों को लेकर हमने बात की महाराष्ट्र के मदत और पुनर्वसन मंत्री विजय वड्डेटीवार से, जिन्होंने बताया कि इस तूफान को लेकर हर मोर्चे पर तैयारियां की गई हैं.
मंत्री वड्डेटीवार ने तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर बताया कि, फिलहाल NDRF की 12 टीमें समुद्री किनारों पर तैनात की गईं हैं. इसके अलावा SDRF की कुछ टीम भी रिजर्व में हैं. उन्होंने आगे कहा,
महाराष्ट्र के मंत्री विजय वड्डेटीवार ने मुंबई को लेकर कहा कि, यहां भी हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार है. तूफान के बाद जो हालत पैदा होते हैं उससे निपटने के लिए सरकार सक्षम है. उन्होंने कहा कि, तूफान की रफ्तार का अंदाजा देर रात तक लग सकता है रफ्तार कितनी है उस पर काफी कुछ निर्भर करता है, पालघर स्थित नियूक्लियर पावर प्लांट को देखते हुए भी सभी तरह के जरूरी कदम उठाए गए हैं. लेकिन एक अच्छी खबर ये मिल रही है कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तूफान की रफ्तार कुछ कम हुई है.
इस चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की और इसे लेकर बनने वाली स्थिति पर चर्चा की. पीएम ने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है. इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वो अगले दो दिनों तक घरों पर ही रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)