advertisement
हरियाणा हिंसा (Haryana Violence) और मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) से जोड़कर सोशल मीडिया पर कई गलत दावे शेयर हुए. पुराने वीडियो और फोटो को हालिया हिंसा से जोड़कर शेयर किया गया.
इसके अलावा, बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) से जुड़ा भी एक झूठा दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दावा किया गया कि सलमान ने एल्विश को फटकारा तो उनके लाखों फॉलोवर कम हो गए.
एक और दावा सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया. दावा था कि 500 के जिन नोटों में स्टार का चिह्न होता है, वो नकली होते हैं.
ऐसे तमाम झूठे दावों की पड़ताल क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने इस हफ्ते की. आइए डालते हैं इन सब पर एक नजर.
हरियाणा हिंसा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कुछ लोगों को बस में तोड़-फोड़ करते देखा जा सकता है. वीडियो को एंटी मुस्लिम एंगल से शेयर कर कई यूजर्स ने इसे मेवात का बताया.
पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो हरियाणा का नहीं, बल्कि गुजरात के सूरत का है और जुलाई 2019 का है. तब लिंचिंग के विरोध में रैली निकाली गई थी, जिसके बाद हिंसा हुई.
The Quint समेत कई दूसरी न्यूज वेबसाइट पर हमें इस विरोध प्रदर्शन से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं.
साफ है कि 4 साल पुराना वीडियो हरियाणा का बताकर गलत दावा किया गया.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सलमान खान को लेकर दावा किया गया कि उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव को फटकार लगाई, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स कम हो गए.
पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा गलत है कि सलमान खान के लाखों फॉलोअर्स कम हो गए हैं. इसके उलट 29 जुलाई को एपीसोड प्रसारित होने के बाद से उनके हर दिन काफी संख्या में फॉलोअर्स बढ़े हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ग्रेटर नोएडा में बीजेपा नेता राहुल पंडित के साथ लोगों ने मारपीट की. दावे में आगे कहा गया है कि बीजेपी नेता ने मणिपुर के वायरल वीडियो को एक साजिश बताया था, इसलिए उनकी पिटाई हुई.
पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो ग्रेटर नोएडा का ही है और इसमें भीड़ जिस शख्स को पीट रही है वो बीजेपी नेता राहुल पंडित ही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़पुरा गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट किसी स्थानीय मुद्दे को लेकर हुए विवाद को लेकर की थी. मामले में मणिपुर का कोई एंगल नहीं था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग बीच सड़क पर एक शख्स के साथ बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो को हरियाणा के मेवात में हुई हालिया हिंसा से जोड़कर शेयर किया गया.
वायरल वीडियो का मेवात में हो रही हालिया हिंसा से कोई संबंध नहीं. ये वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर है. वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के कोमिला में 2017 में हुई घटना का है.
वीडियो में जिन लोगों के साथ मारपीट हो रही है, वो मुस्लिम समुदाय से हैं. उनके नाम अबू सैयद और मोहम्मद अली हैं. इन दोनों पर आवामी लीग के नेता मोनिर हुसैन सरकार की हत्या का आरोप था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर 500 की नोट को लेकर कई यूजर्स ने दावा किया कि जिन 500 की नोटों के सीरियल नंबर में स्टार (*) का चिह्न होता है, वो नकली नोट हैं.
पड़ताल में हमने पाया कि ये नोट नकली नहीं हैं. ये स्टार चिह्न नोट के नंबर पैनल में इस्तेमाल किया जाता है. प्रिंटिंग के दौरान कुछ नोटें खराब हो जाती हैं. इन्हीं नोटों की जगह स्टार चिह्न वाली नोट छापी जाती हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)