advertisement
रायपुर (Raipur) के एक पुलिस थाने में एक ईसाई पादरी (Christian priest) को दक्षिणपंथी भीड़ ने जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस से सामने पीट दिया. इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना रायपुर के पुरानी बस्ती थाने की है. सबसे पहले पुलिस को भटगांव इलाके में ईसाई पादरी द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिली थी. लेकिन कुछ स्थानीय दक्षिणपंथी हिंदुत्व नेता भी थाने पहुंच गए.
इसके बाद पादरी को थाना प्रभारी के कमरे में ले जाया गया जहां स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही भीड़ ने पादरी पर शारीरिक हमला शुरू कर दिया. घटना के वायरल हो रहे एक वीडियो में भीड़ के कुछ सदस्य पादरी को चप्पल और जूते से मारते हुए दिख रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तारकेश्वर पटेल ने कहा कि “दो समूहों के बीच झगड़े के दौरान पुलिस स्टेशन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अब हम शिकायत (धर्मांतरण) की जांच कर रहे हैं. जो हमें मिलेगा, उसके आधार पर हम कार्रवाई करेंगे. "
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने पुरानी बस्ती थाना प्रभारी (SHO) यदुमणि सिदर को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)