Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऐसा रहा प्रियंका गांधी का राजनीति में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो

ऐसा रहा प्रियंका गांधी का राजनीति में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो

राहुल गांधी ने कहा कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी बैकफुट पर नहीं, बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेगी.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
प्रियंका गांधी का राजनीति में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो
i
प्रियंका गांधी का राजनीति में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपना पहला रोड शो किया. इस रोड शो में उनके साथ पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. रोड शो के दौरान लखनऊ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच उत्सव जैसा माहौल था.

रोड शो के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका और ज्योतिरादित्य से कहा कि कि 2022 में उत्तर प्रदेश (यूपी) में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए. उन्होंने कहा, “मैंने इन दोनों (प्रियंका और ज्योतिरादित्य) से कहा है कि (यूपी में) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने कहा कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी बैकफुट पर नहीं, बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा और उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए लड़ेगी.

राहुल ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने रोड शो के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''आपने नतीजा देख लिया है, नरेंद्र मोदी ने 5 साल में क्या किया? लोग कह रहे हैं कि चौकीदार ने किसी को भी रोजगार नहीं दिया.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''एक के बाद एक सच्चाई निकल रही है. अखबार में आता है कि चौकीदार ने राफेल डील में समानांतर समझौता किया. हर डिफेंस डील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक क्लॉज होता है, जिसमें लिखा होता है कि भ्रष्टाचार होने पर हिंदुस्तान की सरकार कार्रवाई कर सकती है. राफेल डील से यह क्लॉज हटा दिया गया.''

राहुल ने कहा, ''मोदी जी के अंदर जो खोखलापन था, वो पूरे देश के सामने आ गया है.'' उन्होंने लोगों से कहा, ''अगर आप भ्रष्टाचार पर बात करना चाहते हो तो बोलो- चौकीदार चोर है.''

यूपी में कांग्रेस कमजोर नहीं हो सकती: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की शुरुआत उत्तर प्रदेश से ही हुई थी, ऐसे में यहां कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं हो सकती. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को आगे ले जाने के लिए जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना पड़ेगा.

कांगेस अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा, ''आप दोनों, उत्तर प्रदेश के युवाओं और किसानों के सपने को पूरा करके दिखाएं.'' राहुल ने कहा, ''आपके पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. आप कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई लड़ो और देखो कि फिर यूपी में क्या होता है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT