Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, कोहली की 21वीं टेस्‍ट सेंचुरी

QExpress: अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, कोहली की 21वीं टेस्‍ट सेंचुरी

दिनभर की खास खबरें लग अंदाज में 

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, कोहली की 21वीं सेंचुरी पूरी
i
अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, कोहली की 21वीं सेंचुरी पूरी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, लोगों से मुलाकात, साथ ही पूजा-पाठ

कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी दौरे पर हैं. इस दौरान वे जगह-जगह छोटी-छोटी सभाओं में आम लोगों से मिल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में खस्ताहाल पार्टी की ओवरहॉलिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने ही लोकसभा क्षेत्र अमेठी से की है. राहुल सोमवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

पूरी खबर पढ़ें

भारत-इजरायल की दोस्ती नई बुलंदी पर, दोनों देशों के बीच 9 समझौते

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय दौरे के दूसरे दिन कहा कि हमारी दोस्ती में अब कुछ नया हो रहा है. हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और नेतन्याहू की हुई बैठक में भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग समेत नौ समझौते हुए.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आधार के लिए चेहरा बनेगा पहचान, सिक्योरिटी बढ़ाने का एक और तरीका

आधार की सिक्योरिटी को और मजबूत करते हुए यूनीकआइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ने 1 जुलाई 2018 से चेहरे की पहचान को भी जोड़ने का फैसला किया है. अथॉरिटी के सीईओ अजय भूषण पांडेय के मुताबिक इससे बुजुर्गों और ऐसे लोगों को सहूलियत होगी जिनको फिंगर प्रिंट पहचान में दिक्कत होती है.

पूरी खबर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट संकटः बार काउंसिल ने कहा- ‘घर का विवाद था, सुलझ गया’

सुप्रीम कोर्ट में जजों की ओर से सीजेआई पर उठाए गए सवालों के बाद खड़े हुए विवाद पर अब विराम लग गया है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट विवाद के सुलझने का दावा किया है. बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के विवाद को ‘घर का विवाद’ बताया. बार काउंसिल अध्यक्ष ने कहा, ‘रोस्टर को लेकर छोटा-मोटा विवाद था, जिसे सुलझा लिया गया है. जजों का मामला था इसे उन्होंने ही सुलझाया है.’

पूरी खबर पढ़ें

आर्मी डे पर भारत ने पाक को दिया करारा जवाब, चार सैनिक मार गिराए

सीमा पार से हुए फायरिंग का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार सैनिक मारे गए हैं. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में हुए नुकसान को लेकर पाकिस्तानी सेना ने भी बयान जारी किया है.

पूरी खबर पढ़ें

टी-ब्रेक तक द. अफ्रीका- 60/2, 88 रनों की हुई लीड

तीसरे दिन का खेल शुरू, शतक के करीब विराट कोहली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे सेंचुरियन टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे. दूसरे दिन टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के स्कोर 335 से 152 रन पीछे थी.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 21वीं सेंचुरी पूरी की. प्रोटियाज धरती पर ये उनका दूसरा शतक रहा. कोहली ने ये शतक 146 गेंदों में पूरा किया. सेंचुरी पूरी होने के बाद बड़े ही जोश के साथ उन्होंने हवा में बल्ला लहराया.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2018,07:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT