advertisement
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे जो 'आध्यात्मिक राजनीति' करेगी. एक्टर ने कहा कि सत्ता में आने के तीन सालों के अंदर यदि उनकी पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाती है तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे.
अपने प्रशंसकों के बीच सुपरस्टार ने कहा कि उनका राजनीति में एंट्री समय की जरूरत है. तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनाव 2021 में होने हैं. रजनीकांत ने तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों से चुनाव लड़ने का बात कही है.
उन्होंने ये भी कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव में भाग लेने का फैसला उचित समय पर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनकी राजनीतिक पार्टी के गठन तक राजनीति या दूसरी पार्टियों के बारे में बात नहीं करने का आग्रह किया.
रजनीकांत ने सहमति जताई की कि राजनीतिक पार्टी का गठन और चुनाव लड़ना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, "यह गहरे समुद्र से मोती निकालने जैसा है." लेकिन भरोसा जताया कि उन्हें लोगों का साथ मिलेगा.
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को अच्छा सोचने, अच्छी बात करने और अच्छे काम करने की सलाह दी.
अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने की घोषणा के बाद उनके सफल भविष्य की कामना की. रजनीकांत के करीबी मित्र अमिताभ ने ट्वीट किया, "मेरे प्यारे दोस्त, मेरे सहयोगी और विनम्र विचारशील व्यक्ति रजनीकांत ने राजनीति में कदम रखने के अपने फैसले का ऐलान किया. उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं."
अभिनेता अनुपम खेर ने इसे साल 2017 के आखिरी दिन 'साल का सबसे बड़ा न्यूजमेकर' करार दिया. उन्होंने कहा, "रजनीकांत राजनीति में आए. जय हो."
ये भी पढ़ें- रजनीकांत पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी: वो अनपढ़ हैं, जनता समझदार है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)