ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी: वो अनपढ़ हैं, जनता समझदार है

सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत की राजनीति में एंट्री को बताया केवल मीडिया की उत्सुकता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रजनीकांत ने आज राघवेंद्र मंडपम में राजनीति में आने की घोषणा की है. इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर छा चुकी है. रजनीकांत अगले तमिलनाडु चुनावों में अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे.

लेकिन बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत की एंट्री पर अजीबो-गरीब टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि रजनीकांत अनपढ़ हैं, उनके पास राजनीति का कोई प्लान ही नहीं है.

वहीं साउथ के दूसरे बड़े सुपरस्टार कमल हासन ने रजनीकांत के फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. रजनीकांत की एंट्री को केवल मीडिया की उत्सुकता करार देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा,

रजनीकांत ने केवल ये कहा है कि वो राजनीति में आ रहे हैं. उनके पास कोई प्लान नहीं है, न ही कोई डॉक्यूमेंट है, वो अनपढ़ है. ये केवल मीडिया हाइप है. तमिलनाडु के लोग बहुत समझदार हैं.

स्वामी ने आगे कहा कि वे रजनीकांत की सच्चाई को सबके सामने लाएंगे. स्वामी ने कहा, ‘उन्हें अपनी पार्टी का नाम घोषित करने दो, उसके बाद में उन्हें एक्सपोज करूंगा.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमल हासन बोले, ‘स्वागत है’

रजनीकांत की पॉलिटिकल एंट्री पर कमल हासन ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘ मैं अपने भाई रजनीकांत का राजनीति में आने पर स्वागत करता हूं. ’

कमल हासन भी कई बार राजनीति में आने के संकेत दे चुके हैं. पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल से हुई उनकी मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार और गर्म हो गया था. उससे पहले उन्होंने लेफ्ट के नेता और केरल सीएम पिनराई विजयन के काम की भी तारीफ की थी.

रजनीकांत ने किया राजनीति में आने का ऐलान

रविवार सुबह राघवेंद्र मंडपम में पहुंचकर रजनीकांत ने सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि वे अगले विधानसभा चुनावों में अलग पार्टी बनाकर इलेक्शन लड़ेंगे.

इस वक्त लोकतंत्र अच्छे स्थिति में नहीं है. दूसरे सभी राज्य हमारा मजाक बना रहे हैं. अगर मैं चुनावी राजनीति में आने का फैसला नहीं लेता हूं तो मुझे ग्लानि होगी. लोकतंत्र के नाम पर नेता हमारा पैसा हमारी ही जमीन पर लूट रहे हैं. हमें जमीन पर बदलाव लाने होंगे. सच्चाई, काम और विकास हमारी पार्टी के तीन मंत्र होंगे.

पढ़ें पूरी खबर: रजनीकांत लेंगे राजनीति में एंट्री,‘सच्चाई और विकास होगा मूल मंत्र’

दक्षिण भारत में फिल्मी दुनिया के लोगों को राजनीति के लिए रुझान पुराना है. तमिलनाडु में ही जयललिता और एमजीआर फिल्मों से राजनीति में आए बड़े नाम रहे हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में एनटीआर बड़े नेता रहे हैं. उन्हीं के दामाद चंद्रबाबू नायडू फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×