advertisement
राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह के अंदर बेखौफ होकर बदमाशों ने आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. कहीं बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़कर बदमाश हत्या कर रहे हैं, तो कहीं पैदल चल रही महिला की चेन छीनी जा रही है. ये घटनाएं ऐसी हैं, जिनकी सीसीटीवी फुटेज देखकर खौफ पैदा हो जाये.
आंकड़ों में भले ही सड़क पर होने वाली आपराधिक वारदात कम हुई हों, लेकिन बीते एक सप्ताह में बदमाशों ने बीच सड़क वारदात कर पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. ऐसी वारदातें दिल्लीवालों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं.
द्वारका इलाके में एक बिल्डर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारा गाड़ी के बोनट पर चढ़कर गोलियां चलाता है और फिर बड़ी ही आसानी से वहां से फरार हो जाता है.
सागरपुर इलाके में एक युवक से तीन बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. इस युवक ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
ऐसे ही जामिया नगर में कुछ लोग एक युवक को घसीटते-पीटते नजर आए. इसके अलावा चेन स्नैचिंग जैसी वारदात भी सामने आई, जिन्हें खुलेआम सड़क पर अंजाम दिया गया. ये घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुईं.
वहीं पुलिस इन सबके बावजूद कड़ी सुरक्षा होने का दावा करती है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि पिछले दो साल में सड़क पर होने वाले क्राइम में कमी आई है, सड़क पर होने वाले क्राइम में 25% से ज्यादा की गिरावट आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)