advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
एक चाय वाले की बेटी,19 साल की एक होनहार छात्र सुदीक्षा भाटी को उनके बैबसन कॉलेज के दोस्तों ने श्रद्धांजलि दी. बैबसन कॉलेज में सुदीक्षा पूरी स्कॉलरशिप के साथ एंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई कर रही थीं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई.
बैबसन कॉलेज के उनके क्लासमेट शाश्वत कहते हैं- मुझे ये समझ नहीं आता कि कोई इतना प्यारा इंसान इस दुनिया से वापस कैसे जा सकता है.
कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका से सुदीक्षा घर आई थीं. एक बहुत गरीब परिवार से आने वालीं सुदीक्षा चाहती थीं कि वो दुनिया में अपना नाम और अपनी एक जगह बना पाएं.
सुदीक्षा के क्लासमेट शाश्वत बताते हैं कि, 'सुदीक्षा पहले दिन से मेरे दिल के बहुत करीब है. जब वो बैबसन कॉलेज आई थी, एक दिन उसने मुझसे कहा कि वो अपने अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और उस पर काफी जिम्मेदारी भी है, उसके परिवार में चाहे वो कोई बड़ा हो या छोटा, सब उसी के पास आते थे क्योंकि वो बहुत खयाल रखने वाली और प्यार करने वाली लड़की थी. वो सच में फाइटर थी, मेंटर थी. मेरे लिए वो हमेशा एक प्रेरणा रही है. वो हमेशा नई चीजों का अनुभव करना चाहती थी और नई चीजें सीखना चाहती थी.'
सुदीक्षा की दोस्त साक्षी कहती हैं-
साक्षी कहती है कि सुदीक्षा के सपने उसके दोस्तों में जिंदा रहेंगे, हमेशा...
साक्षी आगे कहती हैं कि, ‘आप एक उम्मीद देखते हैं, जहां आप जाते हैं और आपका क्या सहयोग है, जैसी दुनिया आप देखना चाहते हैं उसमें और आप उस सपने को पूरा करने की भूख भी देखते हैं जो सिर्फ आपके लिए नहीं है, न ही आपके करियर के लिए और ये वो चीजें हैं जो मेरे साथ हमेशा रहेंगी.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)