advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी
कैमरा: अभिषेक रंजन/सुमित बडोला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंडियन ओवर्सिज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने क्विंट के एडिटोरियल डाइरेक्टर संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में सरकार बनाने से लेकर गठबंधन जैसे मुद्दों पर चर्चा की. सैम पित्रोदा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी 2019 के चुनाव में जीतने वाली है और उनकी पार्टी सरकार बनाएगी.
गठबंधन की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन? इस सवाल पर सैम पित्रोदा ने कहा कि सभी दलों से चर्चा कर इस पर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन सैम ने आगे कहा है कि 'अगर आप मुझसे पूछें कि प्रधानमंत्री कौन तो मेरा जवाब है राहुल गांधी'
सैम पित्रोदा ने गठबंधन को लेकर विपक्षी नेताओं से बातचीत के बारे में कहा है कि-
सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि, ‘मैं अपनी तरफ से कहूंगा कि हम उनकी अहमियत जानते हैं. हम जानते हैं कि सभी की अहमियत कितनी है, ये सभी नेता हैं अपने समुदाय के. हम सभी उनकी इज्जत करते हैं. हमारे बीच किसी चीज को लेकर असहमति हो सकती है. लेकिन हम सभी भारत के बारे में एक जैसा सोचते हैं. सभी का 'आइडिया ऑफ इंडिया' एक जैसा है तो उस वक्त हमें पता है लोग बलिदान करेंगे. आराम से बातचीत करेंगे. वो समझेंगे कि उन्हें कुछ चीजों का बलिदान करना होगा.’
विपक्षी नेताओं से गठबंधन की बात पर सैम पित्रोदा का कहना है कि- ‘ विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी विपक्षी नेता साथ में आएंगे. वो सभी समझदार हैं. वो सभी मोदी सरकार में चल रही क्रूरता को जानते हैं. वो जानते हैं कि देश को कैसे खंडित किया जा रहा है, वो सभी जानते हैं कि नौकरियां नहीं है, अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है. लोकतंत्र को हाईजैक कर लिया गया है. वो सभी साथ में आएंगे और समझौता करेंगे. वो बलिदान भी करेंगे, कई लोगों को बलिदान करना होगा. मुझे विश्वास है उनकी काबिलियत पर. वो राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे.’
ये इंटरव्यू सैम पित्रोदा के सिख दंगों पर दिए विवादित बयान से पहले लिया गया था
पूरा इंटरव्यू देखे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)