Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गठबंधन को लेकर कांग्रेस की सभी से बात चल रही है: सैम पित्रोदा 

गठबंधन को लेकर कांग्रेस की सभी से बात चल रही है: सैम पित्रोदा 

गठबंधन पर सभी विपक्षी नेताओं से बात चल रही है: सैम पित्रोदा 

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
(फोटो: सुमित बडोला/क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: सुमित बडोला/क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

कैमरा: अभिषेक रंजन/सुमित बडोला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंडियन ओवर्सिज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने क्विंट के एडिटोरियल डाइरेक्टर संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में सरकार बनाने से लेकर गठबंधन जैसे मुद्दों पर चर्चा की. सैम पित्रोदा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी 2019 के चुनाव में जीतने वाली है और उनकी पार्टी सरकार बनाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गठबंधन की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन? इस सवाल पर सैम पित्रोदा ने कहा कि सभी दलों से चर्चा कर इस पर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन सैम ने आगे कहा है कि 'अगर आप मुझसे पूछें कि प्रधानमंत्री कौन तो मेरा जवाब है राहुल गांधी'

सैम पित्रोदा ने गठबंधन को लेकर विपक्षी नेताओं से बातचीत के बारे में कहा है कि-

पूरे देश को पता है कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती जी, जगन, नवीन पटनायक, चंद्रबाबू नायडू. ये वो लोग हैं जिनसे बात करने की जरूरत है इस वक्त.

देश को लेकर सभी के विचार एक

सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि, ‘मैं अपनी तरफ से कहूंगा कि हम उनकी अहमियत जानते हैं. हम जानते हैं कि सभी की अहमियत कितनी है, ये सभी नेता हैं अपने समुदाय के. हम सभी उनकी इज्जत करते हैं. हमारे बीच किसी चीज को लेकर असहमति हो सकती है. लेकिन हम सभी भारत के बारे में एक जैसा सोचते हैं. सभी का 'आइडिया ऑफ इंडिया' एक जैसा है तो उस वक्त हमें पता है लोग बलिदान करेंगे. आराम से बातचीत करेंगे. वो समझेंगे कि उन्हें कुछ चीजों का बलिदान करना होगा.’

हमने सभी संभावित सहयोगियों से बात की है. चाहे वो केजरीवाल हों या यूपी में कोई पार्टी. हम बड़ी पार्टी हैं, अंतरराष्ट्रीय पार्टी हैं. ‘छोटी पार्टियां कांग्रेस का फायदा उठाना चाहती हैं’, स्वाभाविक है लोग हमसे कुछ चाहते हैं, जब हम नेगोसिएशन के लिए जाते हैं तो हमसे ज्यादा मांग करते हैं. एक जगह हम एक राज्य के नेगोसिएशन के लिए गए और उसके बाद नेता ने कहा कि हमें ये राज्य, वो राज्य भी चाहिए. क्योंकि वो फायदा ले सकते हैं हमारे जरिये, वो नेशनल पार्टी बनना चाहते हैं और फिर ऐसे में नेगोसिएशन खत्म हो जाता है. तो इससे ये होता है कि वो कहने लगते हैं कि ‘My way or High Way’

'गठबंधन का हर नेता प्रधानमंत्री बनने का सोचेगा तो चीजें बिगड़ेंगी'

विपक्षी नेताओं से गठबंधन की बात पर सैम पित्रोदा का कहना है कि- ‘ विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी विपक्षी नेता साथ में आएंगे. वो सभी समझदार हैं. वो सभी मोदी सरकार में चल रही क्रूरता को जानते हैं. वो जानते हैं कि देश को कैसे खंडित किया जा रहा है, वो सभी जानते हैं कि नौकरियां नहीं है, अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है. लोकतंत्र को हाईजैक कर लिया गया है. वो सभी साथ में आएंगे और समझौता करेंगे. वो बलिदान भी करेंगे, कई लोगों को बलिदान करना होगा. मुझे विश्वास है उनकी काबिलियत पर. वो राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे.’

ये इंटरव्यू सैम पित्रोदा के सिख दंगों पर दिए विवादित बयान से पहले लिया गया था

पूरा इंटरव्यू देखे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 May 2019,07:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT