Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड के 2 शहीद- ‘हमने बड़ी मुसीबतों के साथ उसे बड़ा किया था’

झारखंड के 2 शहीद- ‘हमने बड़ी मुसीबतों के साथ उसे बड़ा किया था’

चीनियों से लड़ते हुए गलवान में झारखंड के दो वीर सपूत शहीद हुए, उनके घर से रिपोर्ट  

मोहम्मद सरताज आलम
न्यूज वीडियो
Published:
चीनियों से लड़ते हुए गलवान में झारखंड के दो वीर सपूत शहीद हुए, उनके घर से रिपोर्ट  
i
चीनियों से लड़ते हुए गलवान में झारखंड के दो वीर सपूत शहीद हुए, उनके घर से रिपोर्ट  
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा

गलवान में चीनियों से लोहा लेते शहीद हुए 20 जवानों में से दो झारखंड के हैं. एक सिपाही गणेश हांसदा पूर्वी सिंहभूम जिले में बहरागोड़ा के रहने थे. दूसरे कुंदन कुमार ओझा साहेबगंज के रहने वाले हैं. दोनों के घरों में इस वक्त मातम पसरा हुआ है. हालांकि, परिवार से लेकर गांव, शहर और पूरे देश तक को इन वीरों पर नाज है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शहीद गणेश हांसदा

गणेश हांसदा सिर्फ 21 साल के थे. 2018 में ही बिहार रेडिमेंट को ज्वाइन किया था. घर में मां-पिता और भाई-भाभी हैं. भाई दिनेश हांसदा बताते हैं कि दो हफ्ते पहले ही फोन पर बात हुई थी. इनके घर की हालत देखकर पता चलता है ये आर्थिक रूप से गरीब परिवार है. पिता सुखदा हांसदा कहते हैं -

हमने बड़ी मुसीबतों के साथ उसे बड़ा किया था. उसे स्कूल भेजा, अब हमने उसे खो दिया. अब हम क्या करेंगे? हम यही अपील करते हैं कि सरकार हमारी मदद करे. इस उम्र में मैं काम नहीं कर सकता
सुखदा हांसदा, शहीद गणेश के पिता

शहीद कुंदन कुमार ओझा

साहेबगंज के कुंदन ने 2011 में बिहार रेजिमेंट में नौकरी शुरू की थी.  अभी उम्र सिर्फ 26 साल थी. 2017 में शादी हुई थी और उनकी एक 17 दिन की बेटी है. अपने पीछे पत्नी नेहा, मां भवानी देवी और पिता रविशंकर ओझा को छोड़ गए हैं. परिवार में दो भाई और एक बहन भी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT