advertisement
राजस्थान (Rajasthan) में एक प्रमुख राजपूत नेता और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karni Sena) के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की 5 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजधानी जयपुर में सुखदेव (Karni Sena Chief Shot Dead) के आवास के बाहर ही दो पहिया वाहन पर आए अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना में सुखदेव गोगामेड़ी के अलावा उनके दो साथियों को भी गोली लगी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल में ही डॉक्टरों ने गोगामेड़ी को मृत घोषित कर दिया है.
प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि गोगामेड़ी को सिर और सीने में गोली मारी गई है. घटनास्थल के दृश्यों में एक टूटा हुआ दरवाजा और फर्श पर खून बिखरा हुआ दिखाई दिया था.
पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर श्याम नगर जनपथ पर है. दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक, गोगामेड़ी को चार गोलियां लगीं. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. लेकिन उन्होंने भागने के लिए एक कार को हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार भगा दी.
तभी उन्होंने पीछे से आ रहे एक सवार से स्कूटी छीन ली और भाग निकले. श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है.
श्री राजपूत करणी सेना का गठन 2006 में दिवंगत लोकेंद्र सिंह कालवी ने किया था. गोगामेड़ी एक समय कालवी के करीबी थे और करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन 2015 में कालवी ने उन्हें एसआरकेएस से निष्कासित कर दिया था. यही वह समय था जब उन्होंने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया था.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देश में पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बॉलीवुड फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया था.
इसी साल अप्रैल में उन्होंने सामान्य जातियों के लिए EWS कोटा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)