advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दू प्रीतम
देश भर में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर चल रही है. नवरात्रि और गरबा का कनेक्शन बेजोड़ है और इस बार गरबा के पारंपरिक डांस को सूरत में एक मेकओवर मिला है. थीम बेस्ड गरबा जिनमें 'हिप हॉप' से लेकर 'सड़क सुरक्षा' तक शामिल है.
29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक नवरात्रि है. 'मोदी-ट्रम्प' टैटू बनवाने से लेकर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए हेलमेट पहनकर गरबा करने वाले कलाकारों के वीडियो वायरल हुए हैं.
सूरत में कुछ लोग हेलमेट पहनकर गरबा कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस 'हेलमेट गरबा' के जरिए सूरत में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है. नवरात्रि के दौरान सूरत में 1,800 अलग-अलग जगहों पर एक NGO के स्वयंसेवक 'हेलमेट गरबा' करेंगे.
सूरत की कोरियोग्राफर, मीना मोदी, 'गरबा स्केटिंग’की एक नई कॉन्सेप्ट लेकर आई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)