Navratri Vrat Significance: नवरात्रि में क्यों रखा जाता है व्रत?

नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों का उपवास रखते हैं.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
9 Days of Navratri Vrat 2019: नवरात्रि में नौ दिनों के व्रत का भी विशेष महत्व है.
i
9 Days of Navratri Vrat 2019: नवरात्रि में नौ दिनों के व्रत का भी विशेष महत्व है.
(Photo: i stock)

advertisement

इस साल (2019) के शारदीय नवरात्रि शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार नवरात्रि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक हैं. नवरात्रि यूपी, एमपी और कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि में पूरे नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है.साल भर में चार बार नवरात्रि आते हैं, लेकिन भारत में केवल चैत्र और शरद नवरात्रि को मनाया जाता है.

लोग सुबह उठकर पूजा-अर्चना कर देवी मां को फल, दूध का भोग लगाते हैं. नवरात्रि में जितना महत्व कलश स्थापना या फिर पूजा-अर्चना का होता है, उतना ही विशेष महत्व उपवास का भी होता है. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा नवरात्रि के नौ दिनों में अपने भक्तों के घर आती हैं. ऐसे में भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों का व्रत रखते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नवरात्रि के दौरान भक्त मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रखते हैं. भक्त नवरात्रि के दौरान केवल सात्विक भोजन करते हैं. कुछ लोग इस दौरान निर्जला व्रत भी रखते हैं. निर्जला व्रत में पूरे दिन पानी की एक बूंद भी नहीं पी जाती है. प्रेग्नेंट महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों को इस तरह की फास्टिंग डाइट से दूरी बनानी चाहिए.

व्रत में क्या खा सकते हैं- नवरात्रि के उपवास में फल, दूध से बनी चीजें और शुगर खाई जाती हैं. इसके अलावा इस व्रत के लिए साबुदाना और मखाना भी काफी लोकप्रिय है.

गरबा डांस- नवरात्रि में लोग गाना-बजाना भी करते हैं. इस त्योहार में फोक डांस का खूब चलन है. गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा डांस काफी प्रचलित है. इस दौरान लोग ट्रेडिशनल कपड़ों में एक-दूसरे के साथ गरबा करते हैं. वहीं नवरात्रि के नौ दिनों में रंगों का भी विशेष महत्व होता है. ऐसे में लोग हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT