advertisement
वीडियो एडिटर: आशीष मैक्विन
पिछले कुछ दिनों में सुशांत सिंह राजपूत मामले में सबसे बड़ा मोड़ एक्टर की मेंटल हेल्थ को लेकर आया है. उनके दोस्तों, परिवार और मीडिया से आप अब तक जो सुनते आ रहे हैं-
हमारी FIR में दो महत्वपूर्ण बातें हैं- पहला, रिया ने सुशांत के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में परिवार को बताया नहीं और दूसरा, 8 जून को जब उसने सुशांत को छोड़ा तो उसने कभी भी सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में परिवार को नहीं बताया कि उसका क्या ट्रीटमेंट चल रहा है मेडिकल फाइल भी नहीं दी.
अभी तक ये जानकारी है कि एक्टर की मौत के बाद अपने पहले इंटरव्यू में सुशांत को 6 साल डेट करने वाली अंकिता ने कहा और मैं कोट करती हूं, 'सुशांत उस तरह का लड़का नहीं था जो डिप्रेशन में आ जाएगा.
'सुशांत डिप्रेशन में नहीं था'
साथ ही, एक पुलिस स्टेटमेंट में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने कहा- 2013 में सुशांत ने अपनी बहनों से कहा था कि वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और यहां तक
कि अंधेरी में एक साइकेट्रिस्ट से भी सलाह ली थी. हालिया समाचार ये है कि उनकी थेरेपिस्ट सुसैन वॉकर ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है, "2013-14 में उनकी एंग्जाइटी बहुत बढ़ गई थी, जब वो युवा थे, तो एकाग्रता बढ़ाने के लिए, ADHD ट्रीटमेंट के रूप में, हर हफ्ते दो बार Aderol दवा लेते थे"
क्या सुशांत ने अंकिता के साथ अपने मेंटल हेल्थ से जुड़ी चिंता शेयर की थी? अगर हां, तो अंकिता ने इसके बारे में बात क्यों नहीं की? अगर नहीं, तो क्यों नहीं?
सुशांत के परिवार ने दावा किया कि उन्हें एक्टर के मेंटल हेल्थ कंडिशन की जानकारी नहीं थी. उनकी बहन ने ये दावा करते हुए ट्वीट किया कि रिया ने उनकी सहमति के बिना सुशांत को ड्रग दिया और फिर उन्हें समझाया कि वो ठीक नहीं हैं. उन्हें साइकेट्रिस्ट के पास ले गईं. क्विंट हिंदी के साथ एक इंटरव्यू में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने साफ तौर पर कहा कि 8 जून को रिया ने सुशांत के मेंटल हेल्थ के बारे में परिवार को सूचित किए बिना उसे अचानक छोड़ दिया. ANI को दिए एक अन्य इंटरव्यू में वकील ने कहा कि उनके परिवार की FIR में मुख्य मुद्दा ये है कि रिया ने परिवार को सुशांत के मेंटल हेल्थ के बारे में कभी नहीं बताया और उनके परिवार को मेडिकल हिस्ट्री नहीं दी
मीडिया में हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की थेरेपिस्ट सुसैन वॉकर ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि नवंबर 2019 में सुशांत के पहले सेशन के बाद, वो इस नतीजे पर पहुंची कि पिछले 10 दिनों से उनकी एंग्जायटी बढ़ गई थी और ये दवा लेने के बाद भी कम नहीं हुई, एंग्जायटी के लिए 1 से 10 के स्केल पर, उनकी कंडिशन कथित तौर पर 9 तक पहुंच गई थी.
सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच 8 जून को हुई बातचीत में... जो चैट मीडिया में भी आ गई है.. बहन सुशांत को सलाह देती हैं कि कौन सी दवा लेनी है और यहां तक कि उन्हें प्रिस्क्रिप्शन भी देती हैं जो दवाइयां बताई गई थीं वो एंटी डिप्रेसेंट थी, ये सब 8 जून की सुबह 4 बजे के आसपास हुआ, जिस दिन रिया ने सुशांत का घर छोड़ा और वो दोपहर 12- 12.30 बजे निकली थीं.
रिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब सुशांत और वो पेरिस में छुट्टी मनाने गए थे, तो सुशांत ने पहले तीन दिनों के लिए अपने होटल के कमरे से बाहर कदम नहीं रखा इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर पेरिस में डिज्नीलैंड में मस्ती कर रहे सुशांत की तस्वीरों की भरमार हो गई.
रिया के वकील सतीश मानशिंदे कहते हैं कि, ‘वो 5 से 6 दिनों के लिए पेरिस में थे, हां, वो 3 दिनों तक बाहर नहीं निकला लेकिन बाकी दिनों में बाहर गया एक पूरा दिन उन्होंने डिज्नीलैंड में बिताया.’
जिस दिन सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ FIR की, उनकी बहन श्वेता ने एक फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया.. जिसमें मेंटल हेल्थ और 9 साल पहले डिप्रेशन के कारण अपनी मां को खोने का जिक्र था. उन्होंने 2011 की पोस्ट को उसी दिन क्यों डिलीट कर दिया, जिस दिन FIR की गई थी? सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने एक हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत का मेंटल हेल्थ 2019 तक ठीक था इससे पहले कुछ 'छोटी मोटी' घटना हो सकती है.
क्या सुशांत की 2013 में साइकेट्रिस्ट से मुलाकात एक 'छोटी-मोटी' घटना के लिए हुई थी?
हालांकि इस पूरे मामले में सबसे हास्यास्पद पहलू ये है कि मीडिया ने कैसे सिर्फ फोटो और वीडियो के आधार पर सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल हेल्थ कंडिशन का आकलन किया है, इसलिए मेरे पास उस मीडिया के लिए एक सवाल है आपको क्या लगता है कि एक डिप्रेशन वाला इंसान कैसा दिखता है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)