Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत की बहन-RML के डॉक्टर के खिलाफ रिया ने की पुलिस में शिकायत

सुशांत की बहन-RML के डॉक्टर के खिलाफ रिया ने की पुलिस में शिकायत

रिया चक्रवर्ती ने बिना डॉक्टर की सलाह के सुशांत को प्रिस्क्रिप्शन देने को लेकर दर्ज कराई शिकायत

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
 रिया चक्रवर्ती ने बिना डॉक्टर की सलाह प्रिस्क्रिप्शन को लेकर दर्ज कराई शिकायत
i
रिया चक्रवर्ती ने बिना डॉक्टर की सलाह प्रिस्क्रिप्शन को लेकर दर्ज कराई शिकायत
(फाइल फोटो)

advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गिरफ्तारियों के बाद अब रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ जारी है. एनसीबी ड्रग मामले को लेकर उनसे लगातार कई घंटों की पूछताछ कर रही है. लेकिन इसी बीच रिया की तरफ से भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है. रिया ने ये शिकायत सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ दर्ज कराई है. इसके अलावा दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार का नाम भी इस शिकायत में शामिल है.

सुशांत की बहन ने भिजवाई थी प्रिस्क्रिप्शन!

दरअसल ये शिकायत उस मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन को लेकर दर्ज कराई गई है, जिसे कथित तौर पर प्रियंका ने सुशांत को भिजवाया था. सुशांत को एंजाइटी की कुछ दवाओं के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत थी, तब उनकी बहन प्रियंका ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मुहर के साथ दवाओं की एक प्रिस्क्रिप्शन उन्हें भेजी थी. इसे लेकर सुशांत और प्रियंका के बीच हुई चैट सामने आई थी.

अब रिया ने इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने कहा है,

“प्रियंका ने डॉक्टर तरुण कुमार की एक प्रिस्क्रिप्शन सुशांत को भेजी थी, जिसमें वो दवाएं लिखी थीं, जो नारकोटिक ड्रग्स एंड फिजियो ट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) 1985 के तहत आती हैं. लेकिन इसके लिए सुशांत ने किसी भी डॉक्टर से सलाह नहीं ली थी और ऐसा करना कानून के खिलाफ था.”

रिया ने आरएमएल हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ कहा है कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से प्रिस्क्रिप्शन देकर गाइडलाइन का पालन नहीं किया है. क्योंकि जो दवाएं डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन में लिखकर भेजीं थीं, वो टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के तहत आती हैं. तो रिया ने जालसाजी, एनडीपीएस एक्टर और टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस का जिक्र करते हुए ये एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं रिया के वकील की तरफ से कहा जा रहा है कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उसने सुशांत को अपना ओपीडी पेशेंट बताया था. जबकि सुशांत तो दिल्ली आए ही नहीं थे.

इस पूरे मामले को लेकर सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर पुलिस इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज करती है तो वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस का इस केस में मामला दर्ज करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा और इसे कंटेप्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एम्स की टीम करेगी विसरा टेस्ट

वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के एंगल पर फिर से विसरा टेस्ट की बात हो रही है. बताया गया है कि एम्स की फॉरेंसिक टीम सुशांत सिंह राजपूत का विसरा टेस्ट करेगी. जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि कहीं उन्हें जहर तो नहीं दिया गया था. बता दें कि जिस शख्स की मौत संदिग्ध होती है, उसके शरीर के कुछ अंदरूनी हिस्से को संभालकर लैब में रख लिया जाता है, जिससे विसरा टेस्ट होता है. आमतौर पर ये तब होता है जब जहर दिए जाने का शक हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Sep 2020,04:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT