advertisement
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल शूटआउट केस का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. यह CCTV फुटेज उमेश पाल के घर की गली का है, जिसमें घर के दरवाजे से लेकर गली तक की वारदात देखी जा सकती है. इस नए सीसीटीवी फुटेज में भागते गनर राघवेंद्र के शरीर पर बम फटता है, जिसके बाद वो लहूलुहान होकर गिर जाते हैं.
दरअसल, ये CCTV फुटेज 24 फरवरी, 2023 का है. समय 4 बजकर 56 मिनट 45 सेकंड दर्ज है. वहीं CCTV फुटेज में एक लड़की गलियारे की ओर से मेन गेट की तरफ तेजी से भाग रही है. हालांकि भागती लड़की तेजी से गेट खोलकर अंदर आ जाती है. उसी वक्त बगल के पड़ोसी भी गली से झांकते हैं. वहीं इस वीडियो में आसपास के लोग दहशत में नजर आ रहे हैं.
वहीं इस CCTV वीडियो में दिखाई देता है कि, गनर राघवेंद्र गली की तरफ से भागता हुआ आता है. तभी बम का धमाका होता है. तेज धुंए का गुबार उठता है और दिखाई देना बंद हो जाता है.जब धुआं छटता है तो गनर राघवेंद्र जमीन पर गिरा हुआ दिखाई देता है.
हालांकि धुआं छटने के बाद लोग लहूलुहान गनर की मदद के लिए आते हैं और उसे उठाकर बगल के घर के अंदर ले जाते हैं.
बता दें कि 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने सबको चौंका दिया. वहीं इस चर्चित हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के भाई के अलावा 9 लोगों पर केस दर्ज हैं. पुलिस दो आरोपियों का इनकाउंटर कर चुकी है और अतीक के करीबियों पर Bulldozer Action भी हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)