Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उमेश पाल मर्डर: नए फुटेज में दिखा उमेश पाल के गनर पर बम फटने के बाद क्या हुआ था

उमेश पाल मर्डर: नए फुटेज में दिखा उमेश पाल के गनर पर बम फटने के बाद क्या हुआ था

Umesh Pal Murder Case CCTV: 24 फरवरी को उमेश पाल और दो गनर की दिनदहाड़े गोली और बम मार कर हत्या कर दी गई थी.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>उमेश पाल मर्डर केस में नया फुटेज</p></div>
i

उमेश पाल मर्डर केस में नया फुटेज

(फोटो: स्नैपशॉट)

advertisement

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल शूटआउट केस का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. यह CCTV फुटेज उमेश पाल के घर की गली का है, जिसमें घर के दरवाजे से लेकर गली तक की वारदात देखी जा सकती है. इस नए सीसीटीवी फुटेज में भागते गनर राघवेंद्र के शरीर पर बम फटता है, जिसके बाद वो लहूलुहान होकर गिर जाते हैं.

CCTV में कैद वारदात

दरअसल, ये CCTV फुटेज 24 फरवरी, 2023 का है. समय 4 बजकर 56 मिनट 45 सेकंड दर्ज है. वहीं CCTV फुटेज में एक लड़की गलियारे की ओर से मेन गेट की तरफ तेजी से भाग रही है. हालांकि भागती लड़की तेजी से गेट खोलकर अंदर आ जाती है. उसी वक्त बगल के पड़ोसी भी गली से झांकते हैं. वहीं इस वीडियो में आसपास के लोग दहशत में नजर आ रहे हैं.

उमेश पाल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज

(फोटो: स्नैपशॉट)

राघवेंद्र के शरीर पर फटा बम

वहीं इस CCTV वीडियो में दिखाई देता है कि, गनर राघवेंद्र गली की तरफ से भागता हुआ आता है. तभी बम का धमाका होता है. तेज धुंए का गुबार उठता है और दिखाई देना बंद हो जाता है.जब धुआं छटता है तो गनर राघवेंद्र जमीन पर गिरा हुआ दिखाई देता है.

गनर राघवेंद्र के शरीर पर बम फटता है

(फोटो: स्नैपशॉट)

हालांकि धुआं छटने के बाद लोग लहूलुहान गनर की मदद के लिए आते हैं और उसे उठाकर बगल के घर के अंदर ले जाते हैं.

गनर राघवेंद्र को उठाकर बगल के घर के अंदर ले जाते एक शख्स

(फोटो: स्नैपशॉट)

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हुई थी हत्या

बता दें कि 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने सबको चौंका दिया. वहीं इस चर्चित हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के भाई के अलावा 9 लोगों पर केस दर्ज हैं. पुलिस दो आरोपियों का इनकाउंटर कर चुकी है और अतीक के करीबियों पर Bulldozer Action भी हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT