advertisement
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से हर जगह भगवा रंग का बोलबाला है. लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रदेश में भगवा बसों और स्कूल के बाद अब राज्य हज समिति की दीवारों पर भी भगवा रंग चढ़ गया है. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की तरफ से हज समिति की दीवार भगवा रंग में रंगा गया है.
इससे पहले इसकी दीवारों पर सफेद और हरा रंग हुआ करता था. हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री ने इस पर सफाई देते हुए विवाद नहीं करने की अपील की.
प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, “इस मसले पर विवाद पैदा करने की जरूरत नहीं है. भगवा रंग ऊर्जा का प्रतीक है और चमकदार होने की वजह से इमारतों पर अच्छा लगता है. विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, इसलिए वे अप्रासंगिक मुद्दे उठाते हैं.”
प्रदेश में भगवा रंग से इमारतों को रंगे जाने का सिलसिला बीते साल अक्टूबर से शुरू हुआ. लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री भवन यानी एनेक्सी में सीएम ऑफिस के सफेद रंग को भगवा किया गया.
सरकार के 100 दिन पूरा होने के मौके पर योगी बनारस पहुंचे तो उनके लिए सर्किट हाउस भी केसरिया हो गया. शिक्षकों के विरोध के बावजूद पीलीभीत में 100 से ज्यादा स्कूलों को भगवा रंग में रंगा गया. राज्य में बस और ई रिक्शा पर भी भगवा रंग चढ़कर बोल रहा है.
ये भी देखें- योगी आदित्यनाथ से गुजारिश- न रंग तू यूपी गेरुआ!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)