advertisement
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के बाहर जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन का हिस्सा बने बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी और जीशान ने द क्विंट से खास बातचीत की. ददलानी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप एक ट्वविटर ट्रेंड ठीक से नहीं चला सकते, तो देश को ठीक से क्या चलाएंगे?'
वहीं बॉलीवुड एक्टर जीशान ने बीजेपी की निंदा करते हुए कहा, “JNU में हुई हिंसा में पुलिस गेट के बाहर ही खड़ी रही, ताकि अंदर मारपीट होती रहे. बीजेपी का चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है, बीजेपी को हिंसा पसंद है.”
ददलानी ने क्विंट से कहा, “हम भारत में तानाशाही देख रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ एक तानाशाह होने के बारे में नहीं है. असल में देश में गलत तरीके से शासन किया जा रहा है. बुरा शासक"
JNU हिंसा पर ददलानी ने कहा-
NRC और NPR के मुद्दें पर ददलानी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा-
बता दें, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर सोमवार को सुशांत सिंह, वरुण ग्रोवर, श्रीकांत मातोंडकर, विधायक अबु आसिम आजमी, रोहित पवार, कपिल पाटिल, किसान नेता अशोक धवले, सामाजिक कार्यकर्ता जतिन देसाई, फहद अहमद, एनसीपी नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड समेत कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे. सभी प्रदर्शनकारियों ने जेएनयू परिसर में हुई हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)