advertisement
क्या आपको पता है कि 19वीं शताब्दी में वीकेंड(Weekends) जैसा कुछ नहीं होता था. बल्कि वीकेंड शब्द ही नहीं था. लोग हर दिन काम करते थे. और सिर्फ क्रिसमस, ईद, होली या दीवाली जैसे त्योहारों पर छुट्टी लेते थे. सच में, ये कितना बुरा था!
लेकिन क्या आपने सोचा है कि वीकेंड का ये सिस्टम कैसे शुरू हुआ? किसने ये शुरू किया?
इसके लिए हमें करीब 100-150 साल पीछे जाना होगा. औद्योगिक क्रांति(Industrial Revolution) के दौरान पारंपरिक खेती-किसानी छोड़ या उसके साथ-साथ लोगों ने जब फैक्ट्रियों में काम करना शुरू किया तो लोग रोज 10 से 16 घंटे काम करते थे, वो भी सप्ताह के सातों दिन. और इसका नतीजा था परेशान नाखुश मजदूर.
मजदूरों ने इसकी शिकायत करना शुरू किया और फैक्ट्री मालिकों से परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी की मांग की. लेकिन उस समय आज की आधुनिक दुनिया की तरह लेबर लॉ नहीं बने थे. और आसानी से छुट्टी भी नहीं मिल पाती थी.
फिर लोग काम पर वापस लौटे, लेकिन वो खुश नहीं थे. चूंकि ज्यादातर फैक्ट्री मजदूर और कर्मचारी ईसाई या यहूदी थे और शनिवार या रविवार को प्रार्थना करने के लिए छुट्टी मांगते थे,. तो आखिर कुछ फैक्ट्रियों ने संडे को छुट्टी देना शुरू किया ताकि लोग चर्च जा सकें, परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें.
लेकिन सिर्फ ऐसा नहीं है कि लेबर यूनियन, या फिर यहूदी और इसाई मजदूरों, या धर्म की वजह से ऐसा हो पाया. सप्ताह में 40 घंटे काम और वीकेंड को एक नियम बनाने में मुख्य भूमिका निभाई फोर्ड मोटर कार बनाने वाली कंपनी के फाउंडर हेनरी फोर्ड ने. वही फोर्ड कंपनी जो अब भारत छोड़ के जा चुकी है.
1926 में हेनरी फोर्ड ने तय किया कि फैक्ट्री 2 दिन बंद रहेगी. रोज 8 घंटे काम होगा और शनिवार-रविवार को छुट्टी रहेगी. उन्होंने इसे नियम बना दिया. हालांकि, तब तक अमेरिका की फेडरल सरकारों ने फैक्ट्रियों के लिए ऐसा कोई कानून नहीं बनाया था.
वीकेंड पर छुट्टी देने से फोर्ड कंपनी को बहुत से फायदे हुए. मजदूरों की प्रोडक्टिविटी यानी उनकी काम करने की क्षमता काफी बढ़ गई. और साथ ही साथ काम में उनकी एकाग्रता और कंपनी के लिए उनकी निष्ठा भी.
लेकिन! जाहिर है हेनरी फोर्ड ने सिर्फ मजदूरों की भलाई के लिए या उनकी मांगों को देखते हुए तो ऐसा नहीं किया होगा.
बेशक! ऐसा करने के पीछे व्यावसायिक कारण भी थे.
तो उन्होंने छुट्टी को नियम बना दिया. आगे यही तरीका कई और कंपनियों ने भी अपनाया. क्योंकि लोग वीकेंड पर घूमेंगे, गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे, उत्पाद खरीदेंगे तो फायदा तो बाजार का भी होगा.
हेनरी फोर्ड के बेटे और उस समय कंपनी के प्रेसिडेंट एड्सल फोर्ड ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था-
उन्होंने इसी इंटरव्यू में ऐसा करने से व्यवसायिक फायदे कैसे मिलेंगे ये भी बता दिया. उन्होंने कहा-
तो अब जब आप वीकेंड पर कहीं आनंद ले रहे हो और दिमाग में आए की इस छुट्टी के लिए किसे शुक्रिया कहा जाए तो लेबर यूनियन, धर्म और of course हेनरी फोर्ड और उनके बिजनेस माइंड को शुक्रिया कह सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)