advertisement
वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई
आज विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) है. दिल्ली (Delhi) की दोपहर बड़ी गर्म होती है, तापमान 40 डिग्री है- आज कुछ पर्यटक दिख रहे हैं, कुछ अपने फोन से फोटो ले रहे हैं. लेकिन अपने निकोन DSLR कैमरा और एक फोटो एल्बम के साथ विशाल कुछ पर्यटकों के पास इस उम्मीद में जाते हैं कि शायद कुछ काम मिल जाए- कोई तस्वीर खिंचवाले.
लेकिन बदकिस्मती से स्थानीय लोगों के लिए आज का दिन भी बुरा ही गया. टूरिस्ट नजर नहीं आ रहे हैं.
इस वैश्विक महामारी में भारत के पर्यटन पर काफी बुरा असर हुआ है, इसकी सबसे बड़ी मार पर्यटन सेक्टर पर ही पड़ी है. कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के मुताबिक टूरिज्म इंडस्ट्री को लगभग 5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है और इसका पता लगाने के लिए आप दिल्ली के एतिहासिक टूरिस्ट स्पॉट पर जाकर लगा सकते हैं.
टूरिस्ट गाइड और फोटोग्रफर कुछ भी नहीं कमा पा रहे हैं, 47 साल के राजेंद्र सिंह पिछले 8 साल से लाल किले में गाइड का काम करते हैं, वो कहते हैं-
बड़ी मशक्कत के बाद विशाल किसी तरह एक कस्टमर को मना लेते हैं.
6 किलोमीटर दूर ही इंडिया गेट है, लेकिन उसके करीब जाने का रास्ता बंद है, बहुत कम पर्यटक दिख रहे हैं, राजेश कुमार एक फोटोग्राफर हैं. उन्हें भी लाल किले जैसा हाल देखने को मिल रहा है, यानी कोई पर्यटक नहीं.
राजेश कहते हैं- 'लॉकडाउन के वक्त मेरे पास खाने तक को पैसे नहीं थे, मैंने सोचा मैं घर चला जाता हूं, लॉकडाउन के दौरान मैंने खेती की अपने गांव में, उसके अलावा कोई चारा नहीं था, हमारा काम विदेशी पर्यटकों पर निर्भर है, लोकल टूरिस्ट ज्यादा पैसे नहीं देते.’
अब इनकी उम्मीद सर्दी और वैक्सीन पर है, शायद कम तापमान और कम डेथ रेट टूरिस्ट को 'अतुल्य भारत' ले आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)