advertisement
ये बातें योगेंद्र यादव ने उन 62 कलाकारों और सेलेब्रिटीज के लिए कही, जिन्होंने पीएम मोदी के बचाव में ओपन लेटर लिखा है. इससे पहले 49 सेलेब्रिटीज और मशहूर हस्तियों ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा था कि साल 2014 में उनकी सरकार आने के बाद देश में हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग बढ़ी है और सरकार को उस ओर ध्यान देना चाहिए. जिन 62 लोगों ने सरकार के बचाव में लेटर लिखा है उन सबका मानना है कि सरकार पर सवाल उठाने वाले सेलेक्टिव हैं.
पहला लेटर 23 जुलाई को लिखा गया था. इस लेटर के मुताबिक समाज में हिंसा बढ़ी है और ‘जय श्री राम’ एक युद्धघोष बन गया है. लिंचिंग की बात करते हुए लिखा गया है कि ''देशभर में हो रही दलितों, मुसलमानों और बाकी के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लिंचिंग पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. NCRB के मुताबिक अकेले साल 2016 में दलित हिंसा के 840 मामले सामने आए, वहीं दोषियों की संख्या में भी गिरावट आई है.''
वहीं जिन कलाकारों ने पीएम मोदी के बचाव में चिट्ठी लिखी है उनमें गीतकार प्रसून जोशी, एक्ट्रेस कंगना रनौत, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और मधुर भंडारकर, विश्व मोहन भट्ट, क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह जैसे नाम शामिल हैं.
इस स्टोरी को इंग्लिश में पढने के लिए क्लिक करें: 62 Celebs Who Sent Counter-Letter Are Govt Stooges: Yogendra Yadav
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)