advertisement
नीरव मोदी की जमानत अर्जी लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में खारिज हो गई है. करीब 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के फरार हो जाने पर विपक्ष, मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहा है. अब ऐसे में जब नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार हो चुका है, आइए जानते हैं कि देश में राजनीतिक दलों की क्या प्रतिक्रिया है-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी अजाद ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि उसे भगाने में बीजेपी का हाथ था. उसे सिर्फ लोक सभा चुनाव की वजह से वापस लाया जा रहा है. उसे चुनाव के बाद फिर से वापस भेज दिया जायेगा.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी को नाटक बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही नाटक विजय माल्या की गिरफ्तारी के समय देखने को मिला था. मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि पहले उसे भारत लाया जाये उसके बाद उसने जो भारतीय लोगों का पैसा लूटा है उसे वापस करवाया जाए. आप नेता ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि उसे (नीरव मोदी) लूटने की छूट भी इसी सरकार ने दी थी.
नीरव मोदी की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की उपलब्धि मानने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से इंकार कर दिया. सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका ने उल्टा सवाल पूछा कि क्या इसे उपलब्धि कहते हैं? उसे जाने किसने दिया था?
ये भी पढ़ें: नीरव मोदी की फरारी से गिरफ्तारी तक की 10 बड़ी बातें
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी को आड़े-हाथों लिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि 23 जनवरी 2018 को स्विट्जरलैंड में नीरव मोदी-PM मोदी ने फोटो सेशन कराया. सुरजेवाला ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी का श्रेय कांग्रेस को दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने PM पर सवाल उठाया जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी संभव हो पायी है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि देश मानने लगा है कि चौकीदार अपना काम कर रहा है. उन्होंने पीएम मोदी की पिछली बात याद दिलाते हुए कहा कि चार महीने पहले, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा था कि जो चोर है उन्हें वापस लाया जायेगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन है और किस देश में भाग गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)